Gorakhpur News: टायरों में मिले डेंगू व मलेरिया के लार्वा, नगर निगम ने लगाया तगड़ा जुर्माना
गोरखपुर के ट्रांसपोर्टनगर में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के लार्वा मिलने पर पंक्चर दुकानों पर छापा मारा। टायरों में लार्वा मिलने पर दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने लोगों से सफाई रखने और पानी जमा न होने देने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पंक्चर बनाने वाले दुकानों में रखे टायरों में डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं।ट्रांसपोर्टनगर इलाके में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त जांच में टायरों में काफी मात्रा में डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा पाए गए। इन दुकानदारों से 14,200 रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही हिदायत दी गई कि अगर फिर से ऐसी स्थिति मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने संक्रामक रोक के नियंत्रण के लिए बृहस्पतिवार को ट्रांसपोर्ट नगर के पास जांच अभियान चलाया। अभियान के तहत दुकानों के सामने रखे गए टायरों की जांच की गई, जिनमें 25 टायरों में डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा पाए गए।
संक्रमण की आशंका को देखते हुए नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकानदारों पर कुल 14,200 रुपये का जुर्माना लगाया और टायरों को जब्त कर लिया। अभियान के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डिप्टी सीएमओ, सदर तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी और प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और दुकानों के आसपास सफाई रखें और पानी इकट्ठा न होने दें, जिससे मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा कि संक्रामक रोक की रोकथाम के लिए निगम की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जाएगा।
डेंगू-मलेरिया से बचाव के उपाय
- अपने घर के आसपास और अंदर पानी इकट्ठा न होने दें। टायरों, गमलों और खाली बर्तनों में इकट्ठा पानी को हटा दें।
- कूलर का पानी नियमित रूप से बदलें और पानी की टंकियों को हमेशा ढककर रखें ताकि मच्छर पैदा न हो सकें।
- खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छर रोधी जाली लगवाएं ताकि मच्छर घर के अंदर न आ सकें।
- अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें और कचरा जमा न होने दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।