Gorakhpur News: खेत में लगे तार से चिपका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
गोरखपुर के कुंजलगढ़ में दयानाथ साहनी का शव खेत में मिला पोस्टमार्टम में करंट से मौत की पुष्टि हुई। पत्नी सिंधु ने हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। दयानाथ मंगलवार से लापता थे और सब्जी के खेत में उनका शव मिला। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, कैंपियरगंज। कुंजलगढ़ गांव के रहने वाले दयानाथ साहनी का शव बुधवार की सुबह सब्जी के खेत के किनारे लगे तारों से चिपका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि हुई है। कैंपियरगंज थाना पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान रही थी, लेकिन पत्नी सिंधु साहनी द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देने के बाद दोनों एंगल पर जांच शुरू कर दी है।
कुंजलगढ़ निवासी दयानाथ साहनी मंगलवार की शाम से लापता था। घर वाले उनकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन पता नहीं चला। बुधवार की सुबह गांव के हरिराम मंडी में बेचने के लिए परिवार के साथ खेत में सब्जी तोड़ने गए। इसी बीच उन्होंने पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाए तार से सटा एक युवक का शव देखा और शोर मचाया।
ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर शव की पहचान दयानाथ साहनी के रूप में करते हुए घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंची दयानाथ की पत्नी सिंधु पति का शव देख बेहोश हो गई। युवक की पीठ और पैर के घुटने पर करंट से झुलसने के निशान थे। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौराहे के दुकानदारों ने सूचना पर दुकानें बंद कर दीं और पोस्टमार्टम हाउस पर आ जुटे।
दयानाथ को नहीं थी कोई संतान
दयानाथ दो बहनों के बीच इकलौता भाई थे। माता-पिता की मौत पहले हो चुकी है। शादी के बाद बहनें भी अपने ससुराल में हैं। दयानाथ की शादी 10 वर्ष पूर्व मछलीगांव के बघौना गांव की सिंधु से हुई थी। दोनों के कोई संतान नहीं थी। घर पर ये दोनों अकेले रहते थे। दयानाथ सब्जी की खेती के साथ मजदूरी करते थे।
पति की मौत के बाद पत्नी सिंधु ने थाने में तहरीर देकर गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में उसने बताया कि उसके पति के नाम से जमीन है, उसे बैनामा कराने के लिए तीनों दबाव बना रहे थे। मना करने पर उन्होंने पति की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- सिस्टम पर सवाल: एक माह काम कराकर 12 दिन का कर वेतन भुगतान, रेलवे स्टेशन पर तैनात सफाईकर्मियों में आक्रोश
कैंपियरगंज में युवक की मौत करंट से हुई है। जिस खेत के पास से उसका शव बरामद हुआ है, उसे तार से घेरा गया है। तारों में करंट प्रवाहित किया जा रहा था। पत्नी की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार में रखते हुए कैंपियरगंज पुलिस जांच कर रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। खुले स्थान को विद्युत संचालित तार से नहीं घेरा जा सकता है।
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।