UP Vegetable Prices: हरी सब्जियों के 'भाव' बढ़े, 120 रुपये किलो पहुंचा परवल
गोरखपुर में बारिश के कारण हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर 100 रुपये किलो तक बिक रहा है वहीं भिंडी और हरी मिर्च के दाम भी बढ़े हैं। बारिश के कारण खेतों में पानी भरने और आवक प्रभावित होने से सब्जियों के दाम में तेजी आई है। स्थानीय बाजारों में सब्जियों की उपलब्धता प्रभावित हुई है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वर्षा के कारण हरी सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। पहले टमाटर ने किचन का बजट बिगाड़ा। इसके बाद अब हरी सब्ज़ियों ने आम आदमी की जेब हल्की कर दी है। लौकी, भिंडी, पालक, सरपुतिया, नेनुआ व बोड़ा में भी तेजी आ गई है। फुटकर बाजार में अधिकांश सब्जियों की कीमत 50 रुपये प्रति किग्रा के पार पहुंच गई है।
शहर के गोलघर, रुस्तमपुर, मोहद्दीपुर, तारामंडल, गोरखनाथ, बेतियाहाता, शाहपुर व असुरन पर टमाटर 100 किलो तक बिक रहा है। वहीं, भिंडी 60 किलो तथा सरपुतिया व बोड़ा 80 रुपये प्रति किग्रा के भाव है। स्थानीय सब्जी कारोबारी राजू वर्मा बताते हैं कि वर्षा की वजह से खेतों में पानी लगने व आवक प्रभावित होने से हरी सब्जियों के भाव में सप्ताह भीतर अचानक तेजी आई है।
फल सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध गुप्ता ने बताया कि वर्षा के कारण सब्जियों की आवक प्रभावित हुई। बाहर से आने वाली कई सब्जियां नहीं आ रहीं हैं। वर्षा में सब्जियां अधिक खराब होती हैं। यहीं वजह है हरी सब्जियों के भाव में तेजी देखने को मिल रही है।
परवल की आवक पं.बंगाल, बहराइच व चौरीचौरा से हो रही है। जबकि पत्ता गोभी हापुड़, फूल गाेभी नासिक, टमाटर बेंगलुरु, मिर्चा बिहार व महाराष्ट्र से रहा है। नेनुआ, करैला व भिड्डी पीपीगंज से आ रह है। फुटकर सब्जी कारोबारी विक्रेता संजय कुमार ने बताया कि वर्षा के चलते कुछ सब्जियों की आवक कम हुई है। इस कारण नेनुआ, बोड़ा, सरपुतिया तथा लौकी आदि सब्जियां पहले की अपेक्षा कुछ महंगी हुईं हैं।
फुटकर में सब्जियों के भाव
सब्जी भाव-प्रति किग्रा
आलू- 30 रुपये
प्याज- 30 रुपये
परवल- 120 रुपये
नेनुआ- 60 रुपये
लौकी- 40 रुपये
भिंडी- 60 रुपये
बोड़ा- 80 रुपये
टमाटर- 80-100 रुपये
अरूई- 100 रुयये
बैगन -100 रुपये
केला- 40 रुपये
अदरक- 160 रुपये
फूल गोभी- 160 रुपये
हरा मिर्चा- 120 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।