Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: सीढ़ी लगाकर घर में घुसे चोर, उठा ले गए 5.60 लाख के गहने और नकदी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:36 PM (IST)

    गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में हैदरगंज पीएचसी के पास एक घर में चोरी हुई जिसमें चोरों ने 5 लाख के गहने और 60 हजार रुपये नकद चुरा लिए। अजय कुमार चौरसिया अपनी पत्नी के साथ मंदिर गए थे तभी यह घटना हुई। पुलिस जांच कर रही है। बांसगांव विधायक ने पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, चरगावां।  पिपराइच के हैदरगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुधवार की रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए पांच लाख रुपये के आभूषण और 60 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना गुरुवार सुबह होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र स्थित टेकुआटार निवासी अजय कुमार चौरसिया हैदरगंज में मकान बनवाकर चार वर्षों से परिवार समेत रहते है। वे निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे पत्नी के साथ पिपराइच स्थित दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए गए थे। रात में वहीं रुक गए। घर पर उनके सास-ससुर मौजूद थे। सुबह सास-ससुर ने फोन कर चोरी की सूचना दी।

    जब वह घर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने मकान के पीछे से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते प्रवेश किया और कमरे में रखी आलमारी तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नगदी चोरी कर ली। चोरी गए गहनों की कीमत करीब पांच लाख रुपये है, जबकि 60 हजार रुपये नकदी भी गायब है। उधर, पीड़ित सूचना पर पहुंची पिपराइच थाना पुलिस ने जांच करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज किया। चोरों की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।

    यह भी पढ़ें- शादी का वादा कर मुकरा किशोर, पीड़ित ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

    चोरी की घटना के पर्दाफाश का दिया आश्वासन

    ठठौली और लखैड़ी टोले में 23 अगस्त की रात तीन घरों में हुई चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने गुरुवार को बांसगांव विधायक डा. विमलेश पासवान पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

    23 अगस्त की रात चोरों ने डा. नागेंद्र मिश्रा, सुधीर सिंह और अमरेश सिंह के घर में चोरी की थी। दरवाजे का ताला और खिड़की की ग्रिल तोड़कर करीब 20 हजार रुपये नकद और 35 लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर लिए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner