Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Accident: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवती सहित तीन घायल; हालत गंभीर

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:21 AM (IST)

    गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में राउतपार चौराहे के पास शुक्रवार को एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो युवतियां और एक युवक शामिल हैं जिनकी पहचान प्रिया यादव प्रियंका यादव और चंद्रशेखर के रूप में हुई है। तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

    Hero Image
    हादसे में घायल युवक का चल रहा है। जागरण

    जागरण संंवाददाता, गगहा। गगहा थाना क्षेत्र के राउतपार चौराहे के पास शुक्रवार को लगभग 3.30 बजे बाइक सवार दो युवती व एक युवक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों को एंबुलेंस से गगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों की पहचान प्रिया यादव 22 वर्ष, प्रियंका यादव 20 वर्ष निवासी बेलसड़ी बड़हलगंज व चन्द्रशेखर उम्र 20 वर्ष निवासी मझवलिया बड़हलगंज के रूप में हुई। तीनों एक बाइक पर सवार होकर गगहा से बड़हलगंज की तरफ जा रहे थे। शुक्रवार की शाम 3.30 बजे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया।

    तीनों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे, इधर ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस आने से पहले ही एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवा दिया था। सूचना मिलते ही गगहा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और अस्पताल जाकर घायलों के बारे में जानकारी ली।