Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Murder: रंजिश में चाकू से हमला कर युवक की हत्या, गांव में फोर्स तैनात

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:33 AM (IST)

    गोरखपुर के चिलुआताल में पुरानी रंजिश के चलते राहुल चौहान नामक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रात 11 बजे हुई इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया क्योंकि परिजनों ने पुलिस पर तत्काल कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपित को हिरासत में लेकर इलाज के लिए भेजा गया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिलुआताल के बरगदवा में शनिवार की देर रात पुरानी रंजिश में युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना रात 11 बजे तब हुई जब 27 वर्षीय राहुल चौहान चौराहे से घर लौट रहा था, घात लगाए बैठे गांव के दीपू उर्फ संदीप चौहान ने अपने दो साथियों संग मिलकर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल राहुल किसी तरह भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन कुछ दूरी पर ही गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीणों की मदद से उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    रविवार की भोर में युवक की मौत की खबर फैलते ही गांव में तनाव फैल गया। दर्जनों महिलाएं बरगदवा चौराहे पर पहुंचीं और सड़क जाम करने का प्रयास करने लगीं। उनका आरोप था कि पुलिस ने आरोपित के घर पर तत्काल कार्रवाई नहीं की।

    महिलाएं तब शांत हुईं जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदीप के घर पर ताला जड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखी जिसमें हमले की पुष्टि हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस दो अज्ञात हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

    किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। चिलुआताल पुलिस ने राहुल के भाई अशोक चौहान की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित संदीप के भी हाथ में चोट आई है, उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें- शमशाद ने राकेश बनकर की शादी, गर्भवती होने पर तोड़ा रिश्ता

    एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नामजद और अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपित का पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner