Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर की कैंट पुलिस ने पकड़े दो वाहन चोर, एक साथ चार घटनाओं का हो गया पर्दाफाश

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 07:35 AM (IST)

    गोरखपुर कैंट पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चार वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से चोरी की तीन स्कूटी और एक बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में उन्होंने कई वारदातों को कबूल किया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। वहीं, वसुंधरा इंक्लेव से एक बुलेट चोरी होने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है।

    Hero Image

    कैंट व पिपराइच क्षेत्र में चोरी की थीं स्कूटी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर कैंट पुलिस ने वाहन चोरी की चार घटनाओं का पर्दाफाश किया है।आरोपितों की निशानदेही पर तीन स्कूटी व एक बाइक बरामद हुई।दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया स्थित रायगंज में रहने वाले सुधीर कुमार (हाल पता आवास विकास थाना एम्स) और नंदानगर निवासी आशीष राय के रूप में हुई है।

    पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 25 अक्टूबर 2025 और सात जनवरी 2020 को कैंट क्षेत्र से स्कूटी चुराई थी, जबकि 21 जुलाई 2024 को पिपराइच क्षेत्र से एक और स्कूटी उठाई थी।

    इसके अलावा बरामद हुई बाइक को उन्होंने 30 अप्रैल 2024 को नौकायन क्षेत्र से चुराया था। दोपहर बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- पारिवारिक कलह और कर्ज में डूबे व्यापारी ने फंदे से लटककर दी जान, दो दिन पहले लिखा था-अब बचा नहीं पाऊंगा खुद को

    वसुंधरा इंक्लेव से बुलेट चोरी,फुटेज के सहारे तलाश रही पुलिस
    अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी व्यापारी की बुलेट मंगलवार सुबह चोरी हो गई।खोजबीन करने के बाद पता न चलने पर उन्होंने सूचना डायल 112 पर दी।रामगढ़ताल थाना पुलिस सीसी कैमरा फुटेज की मदद से छानबीन कर रही है।

    देवरिया जिले के रहने वाले विद्याधर गुप्ता परिवार के साथ वसुंधरा इंक्लेव में रहते हैं।मंगलवार की सुबह वह शहर में जाने के लिए पार्किंग में पहुंचे तो देखा कि उनकी बुलेट गायब है।पहले उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

    थाना प्रभारी रामगढ़ताल नितिन रघुनाथ ने बताया कि सभी संभावित रूट की फुटेज चेक कराई जा रही है और अपार्टमेंट में भी लगे कैमरे को देखा जा रहा है।जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।