Puja Special Trains: गोरखपुर से डिब्रूगढ़ के बीच सात फेरा में चलेगी पूजा स्पेशल, घर आने में होगी आसानी
दशहरा दीपावली और छठ में घर जाने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने डिब्रूगढ़-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 17 सितंबर से 6 नवंबर तक हर बुधवार को डिब्रूगढ़ से और हर गुरुवार को गोरखपुर से चलेगी। इसके अलावा किशनगंज-अमृतसर और नई दिल्ली-हसनपुर रोड के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में डिब्रूगढ़ आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने 05978/05977 नंबर की डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 17 सितंबर से 05 नवंबर तक (24 सितंबर को छोड़कर) प्रत्येक बुधवार को तथा गोरखपुर से 18 सितंबर से 06 नवंबर तक(25 सितंबर को छोड़कर) प्रत्येक बृहस्पतिवार को सात फेरा में चलाई जाएगी।
इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर के रास्ते कुछ और पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। 05734/05733 नंबर की किशनगंज-अमृतसर-किशनगंज साप्ताहिक पूजा किशनगंज से 02 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा अमृतसर से 04 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सात फेरा में चलाई जाएगी।
04098/04097 नंबर की नई दिल्ली-हसनपुर रोड-नई दिल्ली पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 01 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रतिदिन तथा नई दिल्ली से 02 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन 60 फेरा में चलाई जाएगी। इसके अलावा गोंडा के रास्ते 09043/09044 नंबर की बान्द्रा टर्मिनस-बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से 28 दिसंबर प्रत्येक रविवार को तथा बढ़नी से 29 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Puja Special Trains: गोरखपुर से होकर गुजरेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
- 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल डिब्रूगढ़ से सुबह 09.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन न्यू तिनसुकिया, गुवाहाटी, कामख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, छपरा होते हुए दूसरे दिन शाम 07:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक पूजा स्पेशल गोरखपुर से रात 09.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, सिवान, छपरा, बरौनी, कटिहार और कामाख्या होते हुए तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।