Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया यांत्रिक कारखाना का निरीक्षण, बोले- लागू हो संरक्षा से जुड़े मापदंड

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने गोरखपुर के यांत्रिक कारखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन करने वेल्डिंग की गुणवत्ता में सुधार करने और ऊर्जा संरक्षण पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखने और स्वच्छता अभियान चलाने पर भी जोर दिया। मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कारखाने के कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी।

    Hero Image
    मुख्य कारखाना प्रबंधक डीके खरे को निर्देशित करते पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर। फोटो- रेलवे

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने शुक्रवार को यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ अहम सुझाव भी प्रदान किया।

    शापों की कार्य प्रणाली में और सुधार लाने की जरूरत पर बल दिया। निरीक्षण के बाद आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कारखाने में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों पर संरक्षा के सभी मापदंड लागू होना चाहिए। वेल्डिंग एवं एयर कंडिशनिंग की क्वालिटी को और अच्छा बनाने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेल्डिंग के क्षेत्र में और भी अच्छा काम करना है। पर्यवेक्षकों को भी इसमें पारंगत होना चाहिए और उन्हे वेल्डिंग का पूरा तकनीकी ज्ञान रखना चाहिए। वेल्डिंग कार्यो पर चर्चा कर उसकी गुणवत्ता और सुधारने की जरूरत है।

    महाप्रबंधक ने कहा कि कारखाने में ऐतिहासिक धरोहरों को अच्छी तरह संभाल कर रखा गया है, इसे अद्यतन बनाए रखें। कारखाना में एनर्जी कन्जर्वेशन को ध्यान में रखकर कार्यस्थल पर पर्याप्त और अच्छे स्तर की प्रकाश व्यवस्था और एयर कंडिशनिंग की ओवरहालिंग और बेहतर ढ़ग से की जानी चाहिए।

    कारखाने में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की उत्कृष्टता बनाए रखने के साथ कमजोर क्षेत्रों को मजबूत बनाने की जरूरत है। पौधारोपण करें, पानी की बचत करें और वृहद स्वच्छता मुहिम चलाएं। इसके साथ स्क्रैप निस्तारण कर सफाई के साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करें।

    महाप्रबंधक ने कारखाना परिसर में पौधारोपण भी किया। मुख्य कारखाना प्रबंधक डीके खरे ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से यांत्रिक कारखाना में किये जा रहे कार्यो, उपलब्धियों, आर्गेनाइजेशन चार्ट, माइल्ड स्टोन, आउट टर्न प्रोग्रेस, स्क्रैप डिस्पोजल, पीओएच साइक्लिंग टाइम, बजट, स्टॉक पोजीशन, फाइनेन्शियल अपग्रेडेशन, वेल्डर ट्रेनिंग, कोचो का मॉडिफिकेशन एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित समस्त वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner