स्कूल से युवक संग निकली छात्रा की हादसे में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गोरखपुर के खोराबार में एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह स्कूल से एक युवक के साथ निकली थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान महिमा के रूप में हुई है। वह युवक के साथ इलाज कराने के बहाने निकली थी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। स्कूल से सोमवार की सुबह छुट्टी लेकर युवक संग निकली छात्रा की खोराबार क्षेत्र में फोरलेन पर हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक टकराने से दोनों सड़क पर गिर पड़े।
शरीर पर ट्रक का पहिया चढ़ने से छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद बाइक लेकर युवक फरार हो गया। परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए आरोपित के घर पथराव करने के साथ ही जसवल-मगरु चौराहा मार्ग जाम कर दिया। पीपीगंज पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
माथाबारी गांव की रहने वाली 15 वर्षीय महिमा पीपीगंज के बापू इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। सोमवार की सुबह स्कूल पहुंची तो गांव का रहने वाला धर्मेद्र साहनी बाइक लेकर पहुंचा और बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है। बाइक पर बैठाकर अपने साथ शहर ले आया।
दोपहर एक बजे परिवार के लोगों को पुलिस ने बताया कि खोराबार क्षेत्र में फोरलेन पर हादसे में उसकी मौत हो गई है। बाइक से किसी युवक के साथ जा रही थी। सीसी कैमरा फुटेज की मदद से पुलिस ने बाइक सवार के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि वह माथाबारी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र साहनी की है।
फुटेज देखकर परिवार के लोगों ने उसे पहचाने के साथ ही हत्या करने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। शाम पांच बजे माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्रा के स्वजन ने धर्मेंद्र के घर पथराव करने के साथ ही माथाबारी चौराहे पर जसवल-मगरु चौराहे मार्ग जाम कर दिया।
यह भी पढ़ें- Flood Status in UP: आगरा में यमुना ने 47 वर्ष बाद लांघी सीमाएं, अलग-अलग जिलों में रौद्र रूप दिखा रही नदियां
करीब 20 मिनट तक आवागमन ठप रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया और जाम खुलवाया।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे फोरलेन पर ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी। छात्रा की पहचान उसके स्कूल के आइकार्ड से हुई। परिजनों के आरोप और परस्थितियों की जांच की जा रही है।साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
मम्मी की तबीयत खराब है,कहकर स्कूल से निकली थी महिमा
जागरण संवाददाता,गोरखपुर: सुबह नौ बजे महिमा साहनी रोज की तरह स्कूल गई। सहेलियों को उसने बताया कि मम्मी की तबीयत खराब है, इलाज कराने जाना है। धर्मेंद्र भाई मुझे गोरखनाथ लेकर जा रहे हैं। सहेलियों को शक हुआ लेकिन महिमा उनके सवालों को टाल गई और स्कूल से छुट्टी लेकर चली गई।
कुछ ही देर बाद वह धर्मेंद्र के साथ गोरखपुर पहुंची। परिजनों का कहना है कि दोनों एम्स और बुढ़िया माई मंदिर भी गए। इसके बाद जब वे फोरलेन से लौट रहे थे तो सिक्टौर के पास ओवरटेक करते समय उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। महिमा की मौके पर मौत हो गई और धर्मेंद्र घायल हो गया।
दोपहर करीब एक बजे हादसे की खबर गांव पहुंची तो सहेलियां हैरान रह गईं। हर कोई कह रहा था कि महिमा ने तो हमेशा धर्मेंद्र को भाई बताया था, फिर वह उसके साथ कैसे चली गई? गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।घर में कोहराम मच गया। पिता अमरनाथ साहनी बदहवास हो उठे।
उन्होंने कहा मेरी महिमा सबसे बड़ी थी, उसी के सहारे छोटे भाई-बहनों का भविष्य बनना था। अब सब खत्म हो गया। मां निरंजनी की चीखें पूरे गांव को गूंजा रही थीं। छोटे भाइयों विकास और विशाल ने बहन के शव को देखकर रो-रोकर बेहोशी की हालत में पहुंच गए।
शाम पांच बजे गुस्से से भरे परिजन और ग्रामीण धर्मेंद्र के घर पहुंचे। वहां पथराव किया। भीड़ का आरोप था कि धर्मेंद्र अकेला नहीं था, उसके साथ और भी लड़के थे। इसके बाद सभी लोग माथाबारी चौराहे पर जमा हुए और सड़क जाम कर दी।
पुलिस ने तत्काल पहुंचकर भीड़ को समझाया कि जांच कराकर कार्रवाई होगी।तब जाकर माहौल शांत हुआ।रात तक गांव में मातम पसरा रहा।हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल था कि महिमा की मौत हादसे में हुई है या इसके पीछे कोई साजिश है? एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।