Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDU Entrance Exam: गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा शुरू, आठ राज्यों के अभ्यर्थी हुए शामिल

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:58 PM (IST)

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन 88% छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिसमें आठ राज्यों के छात्र शामिल थे। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की। प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई तक चलेगी।

    Hero Image
    पहले दिन हुआ तीन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम मेंं प्रवेश के लिए परीक्षा की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। पहले दिन स्नातक के एक और परास्नातक के दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से शुचिता के साथ सम्पन्न हुई। पंजीकृत विद्यार्थियों के सापेक्ष 88 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की परीक्षा में देश के आठ राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हुए। सुबह के सत्र में बीएजेएमसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा देने वालों में बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थी शामिल रहे।

    एमए अंग्रेजी पाठ्यक्रम के लिए बिहार और नागालैंड के अभ्यर्थी पहुंचे थे। शाम के सत्र में डीफार्म में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली से अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

    प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह के सत्र में आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 372 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 329 अभ्यर्थी उपस्थित और 43 अनुपस्थित रहे।जबकि शाम के सत्र की परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 318 थे। इनमें से 271 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि 47 की अनुपस्थिति दर्ज की गई।

    कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने आज परीक्षा केंद्र का दौरा किया और परीक्षार्थियों से परीक्षा तथा परिसर की व्यवस्था के बारे में उनकी राय जानी। बातचीत में सभी अभ्यर्थी व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। सभी हेल्प डेस्क की प्रशंसा की, जिसपर अभ्यर्थियों की मदद के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लगाए गए थे।

    अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से लगाए गए मार्ग व भवन संकेतकों से भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत मिली। शुक्रवार को दोनों पाली की परीक्षा दीक्षा भवन में आयोजित थी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई तक चलेगा।

    आज होगी इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा

    • पहली पाली - बीए-एलएलबी आनर्स
    • दूसरी पाली - एमकॉम