Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDU News: गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा के बीच तारीखों में बदलाव, नई समय-सारिणी जारी

    Updated: Fri, 02 May 2025 03:39 PM (IST)

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में सम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। यह बदलाव विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण किया गया है। 4 14 15 और 21 मई को होने वाली परीक्षाओं की नई तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। माइनर परीक्षाओं की तिथि भी बदली गई है। नई समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    Hero Image
    गोवि में परीक्षा के बीच समय सारिणी बदली। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में जारी सम सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के बीच कई तिथियों में संशोधन किया गया है। गोवि प्रशासन ने संबंधित परीक्षाओं के लिए नई तिथियां भी घोषित कर दी है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाेवि के परीक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 4, 14 और 15 मई को आयोजित सम सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया है। चार मई को होने वाली परीक्षाएं अब पूर्व निर्धारित समय पर 11 मई को होंगी।

    इसी तरह 14 मई की परीक्षाएं तीन जून को और 15 मई को होने वाली परीक्षाएं अब चार जून को होंगी। इसी तरह 21 मई को दोपहर एक से चार बजे तक होने वाली परीक्षाएं अब 28 मई को होंगी। इक्कीस मई को सुबह आठ से 11 बजे के बीच होने वाली परीक्षाएं 29 मई को होंगी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर GIDA फ्लैटेड फैक्ट्री में जून से आवंटन, लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर

    माइनर पेपर एईडीयू 201, एईडीयू 202, एईडीयू 2023 की परीक्षाएं 31 मई को दोपहर 2:30 से 4 बजे तक होनी थीं। अब ये परीक्षाएं दो जून को दोपहर 2:30 से चार बजे तक होंगी।

    गोरखपुर विश्वविद्यालय। जागरण


    वार्षिक परीक्षा-2025 के व्यक्तिगत, संस्थागत, भूतपूर्व, अंक सुधार व बैक की परीक्षाओं की तिथि में भी बदलाव किया गया है। चार मई को होने वाली परीक्षाएं 11 मई को, 14 मई को होने वाली परीक्षाएं 23 मई को और 15 की परीक्षाएं अब 26 मई को संपन्न होंगी।

    इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: रविवार से पटरी पर आने लगेंगी 122 निलंबित ट्रेनें, परिचालन होगा डिजिटल; यात्रियों को मिलेगी राहत

    इन विषयों की जारी हुई समय-सारिणी

    विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित माध्यम से संचालित तीन विषयों की परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। एमएस (एआइ), बीसीए (एमएल एंड डीसी), बीसीए (आइओटी) के सम सेमेस्टर की समय सारिणी वेबसाइट पर उपलब्ध है।