Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सगाई होने के बाद शादी करने से मुकर गई मंगेतर, दिल टूटा तो युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम… सन्न रह गए घरवाले

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:19 PM (IST)

    गोरखपुर के गोला क्षेत्र में सगाई के बाद मंगेतर द्वारा शादी से इनकार करने पर एक ऑटो चालक राजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजू ने मरने से पहले एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में मंगेतर के परिवार को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार शादी टूटने से राजू परेशान था और उसने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था।

    Hero Image
    रिश्ता तोड़ने पर ऑटो चालक ने फंदा लगाकर दी जान

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मंगेतर के शादी से इनकार करने पर ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गोला के खोपापार गांव की है। सोमवार सुबह युवक का शव गांव के बाहर स्थित एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या से पहले उसने वाट्सएप ग्रुप पर आडियो रिकार्डिंग को शेयर किया, जिसमें मंगतेर के स्वजन को घटना का जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। गोला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    खोपापार निवासी 22 वर्षीय राजू ऑटो चालक था। दो माह पहले उसकी शादी बांसगांव क्षेत्र की एक युवती से तय हुई थी। दोनों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ दिन पहले विवाद हो गया। 

    युवती ने शादी से इनकार कर दिया, जबकि राजू उसी रिश्ते पर अड़ा रहा। रविवार रात घर से निकला और अगली सुबह उसका शव पेड़ पर लटकता मिला। चार भाई-बहनों में राजू सबसे बड़ा था।

    पिता रामकरन किसान हैं। ऑटो चलाकर घर की आमदनी का बड़ा हिस्सा वही जुटाता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि शादी टूटने से वह बेहद परेशान था। परिवार ने उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उसने अपनी जान दे दी।

    प्रभारी निरीक्षक थाना गोला अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

    मंगेतर से विवाद ने छीनी जिंदगी, भाइयों और बहन का सहारा टूटा

    ऑटो चालक के आत्महत्या करने की घटना से पूरा परिवार सदमे में है। मां ने पुलिस को बताया कि दो माह पहले राजू की शादी तय हुई थी।मंगेतर से विवाद के बाद रिश्ता टूटने के बाद वह तनाव में आ गया।

    परिवार के लाेग समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन टूटे रिश्ते के तनाव ने उसकी जिंदगी छीन ली। घटना से पहले का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद यह मामला संवेदनशील हो गया है।

    राजू के रिश्तेदारों की पहल पर उसका रिश्ता तय हुआ। दो माह पूर्व कालिका मंदिर, बारानगर में पूरे रीति-रिवाज से सगाई हुई थी। उस समय दोनों परिवार खुश थे और युवक-युवती फोन पर बातचीत कर भविष्य की योजनाएं बना रहे थे।

    परिवार के अनुसार, सगाई के बाद से ही युवती पक्ष समय-समय पर रुपये की मांग करने लगा। जमीन की बिक्री से युवक के परिवार को चार लाख रुपये मिले थे। इसी में से 60 से 70 हजार रुपये युवती के घरवालों को दिए गए, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा।

    परिवार की मानें तो एक अगस्त को युवती के भाई ने राजू को फोन कर बाइक खरीदने के लिए रुपये मांगे। उस समय वह दिल्ली में अपने भांजे का उपचार करा रहा था। उसने घर लौटकर व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, लेकिन युवती का भाई तत्काल रुपये की मांग करता रहा। 

    इनकार करने पर विवाद गहराया तो युवती के परिवार ने शादी से ही इंकार कर दिया।आठ अगस्त को युवती के स्वजन ने हरनहीं चौकी में राजू विरुद्ध शिकायत दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया, जहां आपसी सहमति से सगाई तोड़ने का फैसला हुआ।

    मां के अनुसार, शादी टूटने के बाद राजू गहरे अवसाद में चला गया था। उसने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की। सात अगस्त को उसने हाथ काट लिया था, तब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर परिवार ने उसे बचाया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत किया था।

    मौत से पहले का आडियो

    घटना की सबसे बड़ी कड़ी वह 22 सेकेंड का कथित आडियो है, जो युवक ने आत्महत्या से पूर्व ‘चिल्लूपार ग्रुप’ में डाल दिया था। इसमें उसने कहा, ‘मेरे मरने के बाद मेरी मंगेतर व उसकी मां पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए’।

    यह आडियो सुनने के बाद पूरा गांव व परिवार के लोग सन्न हैं। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे ऑडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।