Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MMUT Recruitment: शिक्षकों की संख्या पूरी कर रहा MMUT, नियुक्ति की तैयारी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:40 PM (IST)

    मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) शिक्षक-छात्र अनुपात को सुधारने के लिए 46 नियमित शिक्षकों की भर्ती कर रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर से प्रोफेसर तक के पद शामिल हैं। 68 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 17 सितंबर से परीक्षा होगी। पहले 76 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी लेकिन कुछ पद खाली रह गए थे। एनआइआरएफ रैंकिंग सुधारने पर जोर है।

    Hero Image
    46 नियमित शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन हुए आमंत्रित

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एआइआरएफ में शानदार प्रदर्शन के बाद मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रशासन अपने शिक्षक-छात्र अनुपात को और दुरुस्त करने में जुट गया है। शिक्षकों के लगभग सभी पदों को भरने की दिशा में आगे बढ़ चला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय की ओर से 46 नियमित शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक के पद शामिल हैं। इसके लिए 68 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 17 सितंबर से लिखित परीक्षा भी आयोजित होने जा रही है।

    लंबे समय तक शिक्षकों की नियुक्ति न होने की वजह से विश्वविद्यालय का शिक्षक छात्र-अनुपात काफी बिगड़ गया था। इसका प्रभाव विश्वविद्यालय की रैंकिंग पर पड़ रहा था। इस कमी को दूर करने के लिए कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बीते वर्ष शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की और इस वर्ष पूरी भी कर ली।

    कुल 76 शिक्षकों की नियुक्ति विश्वविद्यालय में हुई। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के चलते कई पद भरे नहीं जा सके। इसके अलावा कुछ शिक्षक रिटायर हो गए और दो शिक्षकों का निधन हो गया। इसकी भरपाई करने के लिए ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

    46 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें 23 प्रोफेसर, 14 एसोसिएट प्रोफसर और नौ असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से एक परीक्षा परीक्षा नियंत्रक, एक डिप्टी लाइब्रेरियन और एक असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद विज्ञापित किया गया है।

    यह भी पढ़ें- CBSE Board Update: फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, 30 तक करना होगा आवेदन

    एनआइआरएफ की रैंकिंग में शिक्षक-छात्र अनुपात की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बीते वर्ष 76 शिक्षकों की नियुक्ति का शानदार प्रभाव इस बार की रैंकिंग में देखने को मिला है। कुछ पदों पर योग्य शिक्षक न मिलने और कुछ शिक्षकों के रिटायर होने व निधन होने से 46 पद अभी भी खाली थे। इन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिससे अगली एनआइआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय की स्थिति और बेहतर होगी।

    प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमयूटी