PET Special Trains: गोरखपुर से बनारस और आजमगढ़ के लिए भी चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, सेंटर पहुंचने में होगी आसानी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (पीईटी) परीक्षा के लिए गोरखपुर से बनारस और आजमगढ़ के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर से गोमतीनगर के लिए पहले से ही एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हो चुकी है। रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया हेल्प डेस्क और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। भीड़ पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधीन प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए गोरखपुर से बनारस और आजमगढ़ के लिए भी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।
गोरखपुर से गोमतीनगर के लिए पहले ही एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हो चुकी है। 05028/05027 नंबर की गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल छह व सात सितंबर को तथा गोरखपुर से छह, सात और आठ सितंबर को तीन फेरा में चलेगी।
परीक्षार्थियों की भीड़ को सहेजने के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर जंक्शन पर अपनी तैयारी सुनिश्चित कर ली है। जंक्शन परिसर में तीन होल्डिंग एरिया, हेल्प डेस्क और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
यात्रियों की भीड़ की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर एक दर्जन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में PET-2025 परीक्षा के लिए यातायात बदला, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
- 05338 गोरखपुर-आजमगढ़ अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 06 एवं 07 सितम्बर को गोरखपुर से रात 08.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर कैंट, चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, सलेमपुर, लाररोड, मऊ होते हुए रात 12:30 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
- 05337 आजमगढ़-गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 06 एवं 07 सितम्बर को आजमगढ़ से दोपहर बाद 02.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुहम्मदाबाद, मऊ, बेलथरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी और देवरिया होते हुए शाम 06:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05342 वाराणसी सिटी-गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 06 एवं 07 सितम्बर को वाराणसी सिटी से सुबह 07.15
- बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सारनाथ, औंड़िहार, जखनियां, मऊ, बेलथरा, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया होते हुए दोपहर बाद 01:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05341 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 06 एवं 07 सितम्बर को गोरखपुर से शाम 05.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर कैंट, चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, लाररोड, बेलथरा, मऊ होते हुए रात 10:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।