Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana के लिए अगले माह से मिलेगा पैसा, सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:10 PM (IST)

    गोरखपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत 67527 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 34534 फील्ड वेरिफिकेशन के लिए चयनित हुए। 20006 आवेदनों का सत्यापन पूरा हो चुका है जबकि 14528 का बाकी है। सत्यापन की अंतिम तिथि 2 अगस्त तक बढ़ाई गई है जिसके बाद बजट जारी होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    31 जुलाई से बढ़ाकर दो अगस्त की गई सत्यापन की तारीख, फिर मिलेगा निर्माण को पैसा

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत गोरखपुर जिले में आवेदनों का सत्यापन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जिले के 67,527 आवेदनों में से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक के जरिए कंप्यूटर ने 34,534 आवेदनों को फील्ड वेरिफिकेशन के लिए चिन्हित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये वे आवेदन हैं, जिन्हें आवेदकों ने खुद अपने भरा है या फिर जन सेवा केंद्रों से भरवाया है। इनमें से अब तक 20,006 आवेदनों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 14,528 आवेदकों के घर जाकर जांच का काम अभी बाकी है।

    विभाग की ओर से 31 जुलाई तक सभी चिन्हित आवेदनों का सत्यापन पूर्ण कर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने की समय सीमा तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब दो अगस्त कर दिया गया है। इस कार्य में जिले के 20 ब्लाक के करीब 200 कर्मचारी जुटे हुए हैं। कर्मचारियों को आवेदकों के घर जाकर उनकी स्थिति का भौतिक सत्यापन करना है और साक्ष्य सहित तस्वीरें पोर्टल पर अपलोड की जा रही हैं।

    परियोजना निदेशक दीपक सिंह ने बताया कि आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। मुख्यालय की ओर से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गाइडलाइन प्राप्त हुई है। अब सभी ब्लाकों को 2 अगस्त तक सत्यापन पूरा करने का निर्देश मिला है। इसके बाद कुछ ही दिनों में बजट जारी होने की उम्मीद है।