गोरखपुर में गहने चमकाने के बहाने ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, कई दिनों से चल रही तलाश
गोरखपुर के हरपुर-बुदहट में पुलिस ने आभूषण चमकाने के बहाने गहने ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। दो शातिर चोर गिरफ्तार जो संतकबीरनगर और चंदौली के निवासी हैं। उन्होंने परमेश्वरपुर में एक महिला से गहने ठगे थे। पुलिस ने चोरी के आभूषण बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि वे गहने चमकाने का झांसा देकर ठगी करते थे। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, हरपुर बुदहट। आभूषण चमकाने के बहाने ग्रामीण महिलाओं के गहने ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हरपुर-बुदहट पुलिस बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। रानीपुर मोड़ के पास से पकड़े गए दोनों शातिर संतकबीरनगर और चंदौली के रहने वाले है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए।
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि एक सितंबर को परमेश्वरपुर में दो युवक खुद को भिखारी बताकर खुशबू देवी के घर पहुंचे थे। गहने चमकाने का बहाना बनाकर वे उनका मंगलसूत्र, नथुनी और कान का झाला लेकर फरार हो गए थे।
जानकारी होने पर हरपुर-बुदहट थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने केस दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू की। सीसी कैमरे से पहचान करते हुए बुधवार को रानीपुर मोड़ के पास से दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताद में उनकी पहचान संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली के उतरावल निवासी तारकेश्वर और चंदौली जिले के सैय्यद राजा थाना के पंदोरा निवासी टुनटुन कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में सरेराह पत्नी की गोली मारकर हत्या से मची सनसनी, पति गिरफ्तार
ये दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं को गहने चमकाने का झांसा देकर उनके कीमती आभूषण लेकर फरार हो जाते थे। एसपी नार्थ ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।