Power Cut in Gorakhpur: कर लें तैयारी, आज से तीन दिन तक इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
Power Cut in Gorakhpur नई लाइन बनाने का काम चलने के कारण गोरखपुर में कई क्षेत्रों में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक शाहपुर व गीता वाटिका क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। शाहपुर उपकेंद्र से जुड़े गीता वाटिका क्षेत्र में नई लाइन बनाने का काम चल रहा है। इस कारण गीता वाटिका फीडर 13 सितंबर से 15 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी शाहपुर के उपखंड अधिकारी अमन कुमार गुप्ता ने दी। एफसीआइ पारेषण उपकेंद्र से जुड़ी मेडिकल कालेज की लाइन पर अनुरक्षण कार्य के कारण मेडिकल कालेज उपकेंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा।
बिजली न आने की शिकायत भारी पड़ी, पड़ा छापा
उधर, पिपराइच के नइयापार उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में रविवार को पूरे दिन बिजली गुल होने की शिकायत करना एक उपभोक्ता को भारी पड़ गया है। चेयरमैन से शिकायत के बाद अवर अभियंता ने सोमवार को सात बिजलीकर्मियों को उपभोक्ता के घर छापा मारने भेज दिया। बिजलीकर्मियों ने एक-एक तार चेक किया कि कहीं बिजली चोरी मिल जाए। बिजली चोरी न मिलने पर कर्मचारी चले गए। उपभोक्ता ने फिर पूरे मामले की जानकारी चेयरमैन एम देवराज को दी है।
यह है मामला
नइयापार उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में रविवार को सुबह 8:30 बजे बिजली गुल हो गई। पूरे दिन बिजली नहीं आयी। उपभोक्ता रमेश चंद्र ने शाम 5:30 बजे नइयापार के अवर अभियंता रविंद्र चौबे के मोबाइल नंबर - 9125545756 पर फोन किया। बिजली न होने का कारण पूछा तो अवर अभियंता ने बताया कि 11 बजे से तीन बजे तक शटडाउन लिया गया है। आरोप है कि अवर अभियंता ने बिजली आने का समय पूछने पर कहा कि, मुझे नहीं मालूम कब आएगी बिजली। उपभोक्ता ने चेयरमैन, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता वितरण को ट्वीट कर शिकायत की।
अधीक्षण अभियंता ने कहा, जांच कराएंगे
सोमवार सुबह सात बिजलीकर्मी रमेश चंद्र के घर पहुंचे और लाइन चेक करने लगे। रमेश चंद्र ने कारण पूछा तो बोले कि जेई ने भेजा है। बिजलीकर्मियों ने 6480 रुपये का बिजली का बिल बनाया। इसे उपभोक्ता ने जमा कर दिया। रमेश चंद्र ने कहा कि चेयरमैन से शिकायत के बाद ही अवर अभियंता ने छापा मारा है। बिजली न होने पर सवाल करने की सजा दी जा रही है। इसकी फिर चेयरमैन से शिकायत की गई है। उनसे अनुरोध किया गया है कि शिकायत करने वाले को इस तरह परेशान न किया जाए। मुख्य अभियंता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण प्रथम को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।