Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Raksha Bandhan 2025: देश की एकता व अखंडता का संदेश देता है रक्षाबंधन, एसएसबी जवानों के साथ मना उत्सव

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:42 PM (IST)

    गोरखपुर में सशस्त्र सीमा बल रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर में रक्षाबंधन को राष्ट्ररक्षा सूत्र बंधन उत्सव के रूप में मनाया गया। गुरुकृपा संस्थान और रोटरी क्लब ने कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें छात्राओं और महिलाओं ने सैनिकों को राखी बांधी और उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। देशभक्ति की भावना के साथ सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

    Hero Image
    गुरुकृपा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन उत्सव के अवसर पर जवानों को राखी बांधती बहनें। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सशस्त्र सीमा बल रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर मुख्यालय के परेड ग्राउंड में गुरुकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन को राष्ट्ररक्षा सूत्र बंधन उत्सव के रूप में मनाया गया। देशभक्ति का प्रतीक तिरंगा पट्टिका एवं बैज एसएसबी को भेंट की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के डीआइजी असेम हेमूचंद्रा ने कहा कि भाई-बहन के बीच प्रेम, स्नेह व सुरक्षा की भावना को मजबूत करने वाला रक्षाबंधन सामाजिक एकता व सदभाव के साथ साथ देश की एकता एवं अखंडता का संदेश देता है। विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट जेपी आर्या रहे।

    गुरुकृपा संस्थान के बैनर तले श्रद्धा पब्लिक स्कूल, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की छात्राओं सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही बहनों ने सैनिक भाइयों के कलाई में राखी बांधी। प्रेम में पिरोया राष्ट्ररक्षा सूत्र बांधकर पारंपरिक तरीके से देश की सुरक्षा के बचन की प्रतिबद्धता को याद दिलाया।

    गुरुकृपा संस्थान के तत्वावधान में एसएसबी परिसर में आयोजित राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन उत्सव के अवसर पर जवानों को राखी बांधती बहनें। जागरण


    कार्यक्रम संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि लोक परंपराओं को संरक्षित करने, जनसरोकारों में अपनी प्रत्यक्ष भागीदारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने वाली बहनों तथा सीमा को सुरक्षित रखने वाले सैनिकों के साथ पूरा देश भावनात्मक रूप से राष्ट्ररक्षा सूत्र बंधन उत्सव के माध्यम से जुड़ा है।

    गुरुकृपा संस्थान वर्ष 2014 से प्रत्येक वर्ष सशस्त्र सीमा बल रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर के सैनिकों को राखी बांधकर ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व कुशलता के लिए प्रार्थना करता है। कार्यक्रम में श्रद्धानंद त्रिपाठी, पद्माकर पांडेय, दीक्षा यादव, सृष्टि मणि त्रिपाठी, श्वेता सिंह, नंदिनी निषाद, रुचि, आरती, अमया पांडेय, आयुषी, सृष्टि निषाद, सौम्या उपाध्याय, ज्योत्सना, प्रियांशु यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

    गुरुकृपा संस्थान के तत्वावधान में एसएसबी परिसर में आयोजित राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन उत्सव के अवसर पर जवानों को राखी बांधती बहनें। जागरण


    जीआरडी के 60 जवानों को बांधी राखी

    रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन की ओर से जीआरडी कमांडेंट की अध्यक्षता में कैंपस में जवानों के साथ रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। क्लब की महिलाओं ने जीआरडी के 60 जवानों की कलाई पर राखी बांधी। देश सेवा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।

    अल्पाहार व मिठाई का वितरण भी जवानों में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अल्पना जैन, सचिव शिखा जैन, प्रोग्राम चेयरमैन कृष्णा गुप्ता, अनुजा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार जैन के साथ राजीव शोरेवाल, राजकुमार बथवाल, अनूप मोदी, मीडिया प्रभारी आनंद जैन, अशोक बंका, रेनू कंदोई, मंजू अग्रवाल, संतोष बंका, रीता अग्रवाल, रश्मि बंका, रजनी शोरेवाल, स्वाति गोयल, प्रतिमा अग्रवाल उपस्थित रहीं।