यूपी में चोरों का गिरोह पीता है बीड़ी, नंगे पैर व हाफ पैंट-बनियान पर कर रहे चोरी
गोरखपुर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। अगस्त से अब तक कई घरों में चोरियां हुई हैं लेकिन पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। चोर गिरोह नए-नए तरीके अपना रहे हैं जैसे कि गमछे से मुंह ढकना और मोबाइल फोन साथ न रखना। स्थानीय निवासियों ने रात्रि गश्त में लापरवाही का आरोप लगाया है।

जितेन्द्र पाण्डेय, जागरण, गोरखपुर। जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगस्त से अब तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में दर्जनों घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सफलता नहीं लगी है।
इन वारदातों में स्थानीय के साथ बाहरी गिरोह भी सक्रिय हैं। ये गिरोह न केवल बेहद शातिर हैं, बल्कि पकड़े न जाने के लिए नए-नए तरीके भी अपना रहे हैं। गिरोह में शामिल युवक हाफ पैंट, बनियान पहनकर और चेहरे को गमछे से ढके रहते है।
चोरी के समय ये युवक मोबाइल फोन भी साथ नहीं रखते, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। ये नंगे पैर पहुंचते है और घटना को अंजाम देकर चले जाते है। साथ ही, गिरोह के सदस्य आगरा में बिकने वाली विशेष प्रकार की नशे वाली बीड़ी का प्रयोग करते हैं।
अब तक की हुई बड़ी वारदातों में पुलिस को भी इसी तरह के संकेत मिले है। इसके बाद से पुलिस की टीम पश्चिम के जिलों में इस गिरोह की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है।
वहीं स्थानीय निवासियों का आरोप है कि रात्रि गश्त में लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। कई इलाकों में पुलिस की उपस्थिति ना के बराबर है। चोरी के बाद पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। सीसी फुटेज के बावजूद अब तक किसी गिरोह की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की नाकामी को दर्शाता है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमजन में दहशत है।
कच्छा-बनियान गिरोह की याद दिलाता है यह गिरोह
पुलिस विभाग से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला यह गिरोह, कच्छा बनियान गिरोह की याद दिलाता है। यह गिरोह भी घरों में घुसकर चोरी और लूटपाट करता था।
इस दौरान विरोध करने पर वह उनकी हत्या भी कर देते थे। हालांकि चोरी करने वाला यह नया गिरोह किसी की हत्या तो नहीं कर रहा है, लेकिन चोरी करते समय वह उन कमरों को बाहर से बंद कर दें रहे है, जिसमें लोग सो रहे है।
सटीक जानकारी कर कमरे का निकाल रहे ग्रील
चोरी करने वाला यह गिरोह, किसी भी घर में वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी कर रहे है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद वह उन्हें कमरों में जा रहे, जिसमें आलमारी और बक्से में रखे जेवर और नकदी है। फिर चाहे वह सहदोडाड के ग्राम प्रधान का घर हो या दुबौली गांव के घर का मामला हो।
अब तक की हुई घटनाएं भी इसी तरह का इशारा कर रही है। वहीं पुलिस को भी इस बात का संदेह है कि घटना के पहले वह किसके माध्यम से रेकी कर रहे है। ग्राम प्रधान के घर लगे सीसी कैमरे में गिरोह के चार सदस्यों का फुटेज भी पुलिस को मिला था।
यह भी पढ़ें- देवरिया में सड़क पर रील बनाते समय भीषण हादसा, महिला समेत तीन की मौत
अगस्त से अब तक हुई चोरी की बड़ी वारदातें
- छह अगस्त को गोला के भर्रोह में सीआरपीएफ जवान के घर में 52 हजार नग़द व जेवरात चोरी।
- 15 अगस्त की रात गोला के रामपुर बघौरा में बौद्ध नाथ ऊर्फ बसई सैनी के घर में नकब काटकर चोरी।
- 17 अगस्त को गोला के कोहरा में किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोरी।
- 19 अगस्त की रात सहदोडाड के ग्राम प्रधान व दुबौली के एक घर में नकदी समेत 30 लाख से अधिक की चोरी।
- 22 अगस्त को सिकरीगंज में बारीगांव के दो घर, फरेनिया के दो घर और भीटीगांव के एक घर में 57.50 लाख रुपये की चोरी।
- 23 अगस्त को गगहा के ठठौली व लखेडी में तीन घरों में नकदी समेत 35 लाख रुपये के जेवर चोरी
- एक सितंबर को सिकरीगंज के भरवलिया गांव में तीन घरों में लाखों की चोरी।
- तीन सितंबर को पिपराइच के हैदरगंज में नकदी समेत छह लाख रुपये के जेवर चोरी
नोट - यह आंकड़ा सिर्फ छह अगस्त से अब तक हुई बड़ी चोरी की घटनाओं का है। इसके अलावा भी और चोरी की घटनाए है। जिनका पर्दाफाश होना बाकी है।
चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। यह गिरोह बाहर का है या जिले का, गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा। सीसी कैमरे में गिरोह के कुछ सदस्यों का फुटेज मिला है। इसके अलावा अन्य साक्ष्य भी है, जो बाहरी गिरोह की तरफ इशारा कर रहे है। लेकिन, अभी पुष्टि नहीं हुई है। थाने की पुलिस के साथ एंटी थेफ्ट सेल की टीम गिरोह को पकड़ने में लगी है। जल्द ही घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
-सुधीर जायसवाल, एसपी अपराध
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।