गोरखपुर में सपा अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भाजपा को घेरा, कहा- नफरत फैला रही डबल इंजन की सरकार
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने गोरखपुर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संभल हिंसा को लेकर सरकार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा लोगों को धर्म जाति में बांट रही है। उन्होंने विधायक पूजा पाल पर कार्रवाई को सही ठहराया और कहा कि भाजपा से सहयोगी दल भी अब विरोधी बयान दे रहे हैं क्योंकि भाजपा घबरा गई है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लखनऊ से गोरखपुर होते हुए महराजगंज जाते समय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया। बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के घर संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने संभल हिंसा पर पेश की गई रिपोर्ट को लेकर भाजपा पर हमलावर दिखे।
उन्होंने कहा यह देश सबका है। संविधान बना हुआ है। उसी के अनुसार सभी को काम करना चाहिए। लेकिन, डबल इंजन सरकार हिंदू मुस्लिम कर रही है, नफरत फैला रही है। उन्होंने कहा कि धर्म जाति में फंसा कर देश के लोगों को टुकड़े-टुकड़े में बांटा जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिंधु घाटी की सभ्यता की खुदाई में काम की कई चीज मिली थी, लेकिन, आज डबल इंजन की सरकार जो खुदाई कर रही है, वह ठीक नहीं है। देश में कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि संभल की घटना एक सांप्रदायिक घटना है, वहां पर पहले हिंदू- मुस्लिम एक थे और जब से डबल इंजन की सरकार ने खुदाई करना शुरू की है तब से इस तरीके की घटना सामने आने लगी है।
विधायक पूजा पाल के मामले में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब उन्होंने राज्यसभा में क्रास वोटिंग की थी, तब भी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। लेकिन, आज जब उन्होंने पार्टी विरोधी काम किया तो ही उन पर कार्रवाई की गई।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी घबरा गई है। उनके सहयोगी दल भी, अब भाजपा विरोधी बयान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: होटल-हुक्का बार में देह व्यापार कराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी
पूर्व विधायक के आवास से निकलकर प्रदेश अध्यक्ष कैंपियरगंज पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन शुक्रवार को वह महराजगंज जाएंगे। पार्टी कार्यालय और पूर्व विधायक के घर स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी, रामनाथ यादव, डाक्टर मोहसिन खान, प्रहलाद यादव, बृजनाथ मौर्य, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, रुपावती बेलदार, मनुरोजन यादव, जफर अमीन डक्कू, राघवेंद्र तिवारी राजू, मिर्जा कदीर बेग, मुन्नीलाल यादव, सुशीला भारती, उर्मिला देवी, भृगुनाथ निषाद, मनोज निषाद समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।