Gorakhpur News: नदी में डूबी किशोरियों का शव बरामद, गगहा में कूदे युवक की चल रही तलाश
गोरखपुर के गगहा में राप्ती नदी में कूदे जितेन्द्र निषाद की तलाश जारी है वहीं कैंपियरगंज में डूबी तीन किशोरियों के शव बरामद हुए। दुखद माहौल के बीच जितेन्द्र के भाई की शादी की तैयारी चल रही है जिसमें केवल परिवार के लोग शामिल होंगे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गगहा के रकहट पुल राप्ती नदी में मंगलवार को कूदे सेमरवासा के जितेंद्र निषाद का बुधवार को भी पता नहीं चला। सुबह से शाम छह बजे तक गगहा पुलिस व एसडीआरएफ ने उसकी तलाश की। वहीं जितेन्द्र के घर पर उसके बड़े भाई रामप्रवेश के शादी की तैयारी चलती रही।
गुरुवार को उसकी बरात जाएगी। उधर, कैंपियरगंज में नहाते समय डूबी दो बहनों समेत तीन किशोरियों का शव एसडीआरएफ ने 24 घंटे बाद बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सिपुर्द कर दिया।
हाटा बाजार संवाददाता के अनुसार अंधेरा होने के चलते शाम छह बजे एसडीआरएफ और गगहा पुलिस नदी से बाहर निकल गई। गुरुवार को फिर से नदी में तलाश की जाएगी। वहीं जितेन्द्र के बड़े पिता रामदवर निषाद ने बताया कि लड़की पक्ष से बातचीत के बाद शादी की रस्म पूरी करने का निर्णय लिया गया है। 29 मई को रामप्रवेश की बरात जाएगी।
अब शादी होने के बाद ही शव मिलने पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बरात में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे। गगहा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर नदी में तीन किमी तक डूबे जितेंद्र की तलाश की गई। लेकिन, कामयाबी नहीं मिली।
करमैनी घाट संवाददाता के अनुसार मंगलवार की दोपहर नहाने गई मिरिहिरिया की बहने आफरीन, साबरीन और नाजिया व सकीना डूबने लगी थी। शोर सुनकर मछुवारों ने सकीना को बचा लिया था। लेकिन अन्य तीनों किशोरियां डूब गई थी।
कैंपियरगंज थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में उनकी तलाश की थी। बुधवार की सुबह एक बार फिर उनकी तलाश शुरू हुई और दोपहर एक बजे तीनों का शव बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष कैंपियरगंज राकेश रोशन ने बताया कि तीनों किशोरियों का शव बरामद हो गया है। बुधवार को हल्का लेखपाल आदित्य कुमार भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।