Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में गोवंश लदा पिकअप छोड़कर भागे तीन तस्कर, पांच महीने बाद पहुंचे हवालात

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:17 AM (IST)

    गोरखपुर के खोराबार पुलिस ने गोवंश लदे पिकअप छोड़कर भागे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सूरज मुकेश और जुनैद के रूप में हुई है। 22 दिसंबर 2024 को जांच के दौरान ये तस्कर गाड़ी छोड़कर भागे थे जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। आरोपियों पर पहले से ही पशु तस्करी और क्रूरता के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    खोराबार थाने के लाकप में पशु तस्कर। सौ. पुलिस मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गाेवंश लदे पिकअप छोड़कर भागे तीन तस्करों को खोराबार थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान बेलीपार के क्योन्हारा टोला निवासी सूरज उर्फ राज, मुकेश और अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली थाना के मुहल्लामनहरान निवासी मो. जुनैद के रूप में हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खोराबार थानाध्यक्ष इत्यानंद पांडेय ने बताया कि 22 दिसंबर 2024 को जांच के दौरान दो पिकअप से आए पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए थे। दोनों पिकअप में नौ गोवंश मिले थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर केस दर्ज किया था। तभी से तीनों थाने से वांछित चल रहे थे, इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार दबिश भी दी थी।

    लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पांच महीने बाद तीनों के एक साथ होने की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूरज पर पशु तस्करी से संबंधित सात मुकदमा खोराबार, गुलरिहा, चिलुआताल, बेलीपार और चौरीचौरा थाने में पहले से दर्ज हैं।

    वहीं मुकेश पर खोराबार, गीडा और बेलीपार थाने में पशु क्रूरता और आबकारी एक्ट में चार केस दर्ज हैं। मो. जुनैद पर आंबेडकर नगर के टांडा कोतवाली और खोराबार थाने में पशु क्रूरता का केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपित काफी समय से पशु तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। इनसे पूछताछ में कई और का नाम सामने आया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।