गोरखपुर में टोमेटो फीवर का कहर, नौ बच्चे बीमार होने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
गोरखपुर के खोराबार में टोमेटो फीवर के नौ मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता है। प्रभावित बच्चों में बुखार और शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण देखे गए हैं। डॉक्टरों ने चिकनपॉक्स की आशंका जताई है और नमूनों को जांच के लिए भेजा है। फिलहाल बच्चों को आराम करने और तरल पदार्थ लेने की सलाह दी गई है। ।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खोराबार में टोमेटो फीवर से नौ बच्चे पीड़ित हैं। इनको बुखार हो रहा है। हालांकि डाक्टर चिकनपाक्स की आशंका जता रहे हैं। बच्चों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों की जांच की है। बताया कि आराम और तरल पदार्थों के सेवन से रोग का निदान हो जाएगा।
खोराबार क्षेत्र के कुईं बाजार में दो दिन पहले पांच बच्चों को बुखार के साथ शरीर पर लाल चकत्ते दिखे तो स्वजन ने डाक्टर से परीक्षण कराया। जांच में टोमेटो फीवर जैसे लक्षण दिखने पर डाक्टरों ने सभी को आराम करने और परिवार के अन्य सदस्यों को दूर रहने की सलाह दी। शनिवार को चार और बच्चों में लक्षण दिखे हैं। नौवा अव्वल गांव में भी एक मासूम में टोमेटो फीवर के लक्षण मिले हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से बुखार से बच्चे पीड़ित हैं। छोटे-छोटे लाल रंग के दाने निकल रहे हैं। दाने बड़े होने पर उसमें फफोले पड़ जा रहे हैं। मुंह में छाले भी पड़ रहे हैं। बच्चे कुछ खा-पी भी नहीं रहे हैं।
शनिवार को डा. विपिन मिश्र, डा. पंकज त्रिपाठी, उमेश सिंह, बृजेश कुमार, अवनीन्द्र तिवारी, निखिल सिंह और स्टाफ नर्स निशा ने बच्चों का उपचार किया। खोराबार के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. ओबैदुल हक ने बताया कि बच्चों का परीक्षण कर परामर्श दिया गया है। सीएमओ डा. राजेश झा ने कहा कि नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में डिजिटल कौशल से गणित, विज्ञान विषय में दक्ष बनेंगे बच्चे
यह है टोमेटो फीवर
यह एक वायरल रोग है। यह मुख्य रूप से पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। इसमें लाल टमाटर जैसे दिखने वाले चकत्ते होते हैं। पीड़ित को तेज बुखार, त्वचा में जलन, चकत्ते, थकान और शरीर में दर्द होता है। यह पर्याप्त आराम और तरल पदार्थ के सेवन से यह रोग ठीक हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।