गोरखपुर में बिना सूचना सड़क खोदाई से लोगों ने झेली मुसीबत, 29 से मांगा था डायवर्जन
गोरखपुर के छात्रसंघ चौराहे पर नगर निगम द्वारा बिना सूचना के पुलिया निर्माण शुरू करने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। 29 अगस्त से डायवर्जन लागू होना था लेकिन उससे पहले ही खुदाई शुरू कर दी गई। जिसके कारण शुक्रवार सुबह लंबा जाम लग गया और यातायात पुलिस को स्थिति संभालने में काफी परेशानी हुई। अब यातायात पुलिस ने 25 सितंबर तक के लिए डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। छात्रसंघ चौराहे के पास पुलिया के निर्माण के लिए नगर निगम के द्वारा गुरुवार को बिना किसी सूचना के खोदाई कर दी गई। जबकि निगम ने नगर निगम ने डायवर्जन लागू करने की तारीख 29 अगस्त शुक्रवार तय कर यातायात पुलिस को पत्र लिखा था। हालांकि लोगों को सूचना देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई।
इसकी वजह से शुक्रवार की सुबह काफी अफरा तफरी और जाम की स्थिति बनी रही। स्थिति संभालने के लिए यातायात विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि शुक्रवार से यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत नगर निगम 17.34 करोड़ रुपये की लागत से यूनिवर्सिटी चौराहा से छात्रसंघ चौराहा तक सड़क और आरसीसी नाला बनाना रहा है। इसी क्रम में छात्रसंघ चौराहा से गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिया का निर्माण होना है। लेकिन नगर निगम ने निर्धारित समय से एक दिन पहले ही पुलिया की खोदाई कर दी गई। इससे विश्वविद्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
29 अगस्त से 25 सितंबर के लिए मांगा था डायवर्जन
नगर निगम ने यातायात पुलिस से 29 अगस्त से 25 सितंबर तक वैकल्पिक मार्ग लागू करने की मांग की थी, लेकिन उससे पहले ही खुदाई कर देना पूरे ट्रैफिक प्लान की अनदेखी है। नगर निगम के सहायक अभियंता शैलेश कुमार का कहना है कि करीब 15 दिन पहले ही यातायात विभाग को इसकी सूचना दे दी गई थी। हालांकि इसके लिए तारीख तय नहीं थी। निगम अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी कार्य कराता है। काम को पूरा होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा।
भारी वाहनों व निजी गाड़ियों के लिए रूट बदले
छात्रसंघ चौराहे पर चल रहे पुलिया निर्माण के चलते यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है, जिससे भारी वाहनों से लेकर तीन व चार पहिया वाहनों तक के आवागमन पर नई व्यवस्था तय की गई है। यह डायवर्जन निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगा। यह डायवर्जन एम्बुलेंस एवं अन्य आपातकालीन वाहनों पर लागू नहीं होगा।
भारी वाहनों (बस/ट्रक) के लिए डायवर्जन
- रोडवेज डिपो से लखनऊ व वाराणसी की ओर जाने वाली बसें विश्वविद्यालय चौराहा से मोहद्दीपुर, पैडलेगंज चौराहा होकर आगे जाएंगी।
- रात में नो इंट्री खुलने पर भारी वाहन विश्वविद्यालय चौराहा से डायवर्ट होकर मोहद्दीपुर, पैडलेगंज चौराहा होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे।
- पैडलेगंज चौराहा से (कचहरी रोडवेज की बसों को छोड़कर) रोडवेज की बसें और अन्य सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन मोहद्दीपुर, पैडलेगंज चौराहा के रास्ते डायवर्ट होंगे।
तीन/चार पहिया वाहनों के लिए डायवर्जन
- सुबह 09 बजे से रात 09 बजे तक विश्वविद्यालय चौराहा से छात्र संघ भवन चौराहा की ओर जाने वाले छोटे वाहन आवश्यकतानुसार डायवर्ट होंगे।
- ये वाहन डायवर्ट होकर व्ही-पार्क राजकीय उद्यान कट, मोहद्दीपुर चौराहा होकर पैडलेगंज की तरफ जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।