Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gorakhpur News: राप्ती में डूब रहे किशोर को बचाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत, मची चीख पुकार

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:25 PM (IST)

    बड़हलगंज के पास राप्ती नदी में एक दुखद घटना हुई जिसमें एक किशोर को बचाने की कोशिश में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रियांशु पासवान और सुजीत साहनी के रूप में हुई है। एसडीआरएफ ने शव बरामद किए। पुलिस ने शवों को उनके परिवार को सौंप दिया है जिन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

    Hero Image
    बड़हलगंज और देवरिया के रहने वाले थे दोनों, एसडीआरएफ ने शव बरामद किया। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बड़हलगंज। भीरवां गांव के किनारे राप्ती नदी में बुधवार को डूब रहे एक किशोर को बचाने में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बड़हलगंज थाना पुलिस व एसडीआरएफ ने दोनों का शव बाहर निकाला। इसमें एक किशोर की पहचान बड़हलगंज के खुटभार निवासी प्रियांशु पासवान और दूसरे की देवरिया जिले के एकौना थाना के भीरवा गांव निवासी सुजीत साहनी के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया के नारायनपुर निवासी समर बुधवार की सुबह 11 बजे भीरवां गांव के किनारे राप्ती नदी में नहाते समय डूबने लगा। शोर सुनकर सुजीत साहनी कूदा और उसे बचा लिया लेकिन खुद डूबने लगा। यह देखकर नदी से बाहर निकला समर वहां से भाग गया। जबकि राप्ती नदी के दूसरे छोर खुटभार गांव में सिंचाई विभाग के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे प्रियांशु पासवान ने सुजीत को बचाने के लिए नदी में छलांग दी।

    जैसे ही वह पानी में कूदा उसे सुजीत ने पकड़ लिया। काफी देर तक दोनों अंदर से बाहर निकलने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए और डूबने से दोनों की मौत हो गई।

    बड़हलगंज थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि राप्ती नदी के इस पार स्थित खुटभार गांव बड़हलगंज थाने में आता है। जबकि नदी उस पार भीरवां गांव देवरिया जिले में आता है। सुजीत का शव देवरिया जिले की पुलिस को सिपुर्द कर दिया गया है।

    घर वालों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

    प्रियांशु कक्षा नौ में पढ़ता था। पिता धरणीधर उर्फ भोला पासवान ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई के साथ काम भी करता था। खुटभार और कंसासुर की बीच सिंचाई विभाग बाढ़ खंड दो बाढ़ से बचाव के लिए निर्माण करवा रहा है।

    वहीं पर बेटा काम कर रहा था, उस पार से डूबते किशोर के चिल्लाने पर बचाने के लिए नदी में कूद गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर लेखपाल और पुलिसकर्मी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहते रहे, लेकिन स्वजन ने इंकार कर दिया। पंंचनामा करने के बाद शव सिपुर्द कर दिया गया।