Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत; ग्रामीणों ने लगाया जाम

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:22 PM (IST)

    गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी जहाँ जैतपुर में साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिसे पुलिस ने शांत कराया। मृतका मुस्कान कक्षा 9 की छात्रा थी और रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी।

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़। इनसेट में मृतक छात्रा। जागरण

    जागरण संवाददाता, पिपरौली। गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर में साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। किसी तरह पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों का गुस्सा शांत कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीडा थाना क्षेत्र के बेलवाडाडी निवासी गंगेश कुमार की पुत्री मुस्कान क्षेत्र के एक कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती थी। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह सात बजे स्कूल जा रही थी।

    अभी वह घर से 500 मीटर जैतपुर बोकटा मार्ग पर पहुंची थी कि पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया।

    आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

    छात्रा की मौत से नाराज ग्रामीणों ने जैतपुर बोकटा मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे गीडा इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय और चौकी इंचार्ज पिपरौली संतोष सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।

    ग्रामीणों का आरोप था कि टोल बचाने के लिए बड़ी गाड़ियों के आने जाने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।प्रशासन को इस मार्ग पर बड़ी गाड़ियों को रोक लगानी चाहिए।

    बहन की मौत से सुनी हो गई भाइयों की कलाई

    रक्षाबंधन के एक दिन पहले दो भाइयों की कलाई सुनी हो गई। पिता कोयंबटूर में प्राइवेट काम करते है, जबकि भाई मोयन व निक्कू के अलावा इकलौती बहन मुस्कान थी।