Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAN Card Issue: एक ने जांच तो दूसरे ने पैनकार्ड निरस्त करने के लिए दिया आवेदन

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:55 PM (IST)

    गोरखपुर में एक ही पैन नंबर दो व्यक्तियों को जारी होने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने आयकर विभाग से जांच की मांग की है जबकि दूसरे ने अपना पैनकार्ड निरस्त करने का आवेदन दिया है। दोनों का नाम पिता का नाम और जन्मतिथि एक ही है जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एक नंबर से दो लोगों को पैनकार्ड जारी होने के मामले में एक ने जांच कराने तो दूसरे ने पैनकार्ड निरस्त करने के लिए आयकर विभाग में आवेदन दिया है। अब विभाग की ओर से इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के रहने वाले अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र ने मंगलवार को प्रधान आयकर आयुक्त को आवेदन देकर बताया कि मेरे नाम से पैनकार्ड का नंबर ATEPM3237C वर्ष 2008 में जारी हुआ है। इसी पैनकार्ड से मैं हर वर्ष आयकर रिटर्न दाखिल करता हूं। इस वर्ष रिटर्न दाखिल करने के दौरान जानकारी मिली कि मेरे पैनकार्ड नंबर से 15.75 लाख रुपये जमा कर 13 लाख रुपये की एफडी बैंक आफ महाराष्ट्र में बनी है।

    जांच-पड़ताल में पता चला कि मेरे ही नाम, पिता के नाम व जन्मतिथि के व्यक्ति बस्ती में भी हैं। बैंक आफ महाराष्ट्र की बस्ती शाखा पहुंचने पर दूसरे संजय कुमार मिश्र से मुलाकात भी हुई थी। शाखा प्रबंधक ने उनका आधार कार्ड, पैनकार्ड भी उपलब्ध कराया था।

    अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र ने प्रधान आयकर आयुक्त से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बस्ती के रहने वाले संजय कुमार मिश्र ने वहां के आयकर कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि जिस नंबर से वर्ष 2009 में मुझे पैनकार्ड जारी किया गया है, वह एक वर्ष पहले ही गोरखपुर के रहने वाले मेरे ही नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि के व्यक्ति के नाम से जारी हो गया था। मैं रिटर्न दाखिल नहीं करता था, इसलिए मुझे जानकारी नहीं हो सकी थी। अब मामले की जानकारी हुई है।

    यह भी पढ़ें- एक नंबर के दो पैनकार्ड, 17 साल बाद हुई जानकारी तो दंग रह गए अधिकारी, बोले- ये अपने तरह का अलग मामला है

    नियमानुसार जिसका पैनकार्ड पहले जारी होता है, उसी का मान्य होगा। इसलिए मेरा पैनकार्ड निरस्त करते हुए नया पैनकार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह संयोग ही है कि हम दोनों का नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि एक है। विभाग की गलती से ऐसा हुआ होगा।