UP में सभी तहसीलों में चार दिन तक ठप रहेगी संपत्ति की रजिस्ट्री, सामने आई यह वजह
उत्तर प्रदेश में 27 जून से 30 जून तक सभी तहसीलों में संपत्ति की रजिस्ट्री बंद रहेगी। महानिरीक्षक निबंधन के आदेशानुसार, यह बंदी विभागीय कार्यों, विशेषकर डाटा माइग्रेशन के कारण हो रही है। इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालयों में डाटा माइग्रेशन का कार्य किया जाएगा। रजिस्ट्री सेवाएं बाधित रहने से आम जनता को असुविधा हो सकती है, लेकिन 1 जुलाई से रजिस्ट्री का कार्य फिर से शुरू हो जाएगा।

आठ नवंबर से चार दिन नहीं होगी रजिस्ट्री। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले में आठ नवंबर से चार दिनों तक सभी संपत्ति की रजिस्ट्री प्रक्रिया ठप रहेगी। इस दौरान स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का सर्वर शिफ्टिंग कार्य किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आठ से 11 नवंबर तक किसी भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में संपत्तियों की रजिस्ट्री नहीं की जा सकेगी।
एआइजी स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन संजय कुमार दुबे ने बताया कि विभाग के मेघराज क्लाउड सर्वर को अब नेशनल क्लाउड सर्वर से जोड़ा जा रहा है। यह तकनीकी प्रक्रिया प्रदेशभर में लागू की जा रही है, ताकि भविष्य में रजिस्ट्री की आनलाइन प्रणाली और अधिक स्थायी एवं सुरक्षित बन सके। इस कारण चार दिनों तक जिले के सभी आठ सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्री, दस्तावेज पंजीकरण और अन्य अभिलेख संबंधी कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि 10 और 11 नवंबर को सर्वर टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, लेकिन कोई पंजीकरण कार्य नहीं होगा। विभाग का कहना है कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्वर सिस्टम पहले से बेहतर काम करेगा और आनलाइन रजिस्ट्री की गति भी बढ़ेगी।
पिछले एक महीनें से सर्वर बार-बार ठप पड़ने से आम लोगों, अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में पहले खींची जा रही आंख की फोटो, फिर बिक रहा धान; विभाग ने बनाई है नई व्यवस्था
कई खरीदारों और विक्रेताओं की रजिस्ट्री अंतिम समय पर अटक गई थी। विभाग की भी करोड़ों की आय प्रभावित हुई। सर्वाधिक दिक्कत नवरात्र और दीवाली पर हुई। सर्वर खराब होने से बड़ी संख्या में लोगों को निराश लौटना पड़ा था। अब सर्वर को नेशनल क्लाउड से जोड़ने के बाद ऐसी तकनीकी दिक्कतों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
एआइजी ने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने की योजना बना रहे हैं, वे इसे या तो आठ नवंबर से पहले करा लें या फिर 12 नवंबर के बाद की तारीख तय करें। विभाग ने अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों और आम नागरिकों को इसके बारे में पहले से अवगत करा दिया है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।
चार दिन का शेड्यूल-
- 8 से 11 नवंबर : सर्वर शिफ्टिंग और टेस्टिंग के कारण रजिस्ट्री पूरी तरह बंद।
- 10-11 नवंबर : सर्वर टेस्टिंग, सिर्फ अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में रहेंगे।
- 12 नवंबर से : सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में सामान्य कार्य पुनः शुरू हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।