बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, टक्कर इतनी तेज थी… चकनाचूर हो गई पुलिस की कार, एक दारोगा व सिपाही की मौत
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हमीरपुर के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। लोहे के पाइप से भरी ट्रैक्टर ट्राली से हरियाणा पुलिस की गाड़ी टकरा गई जिससे एक दारोगा और एक सिपाही की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रविवार की देर रात लोहे के पाइप से भरी ट्रैक्टर ट्राली से हरियाणा पुलिस की कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक दारोगा और कांस्टेबल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक दारोगा व कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों को राठ सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उरई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। दरोगा की हालत गंभीर है। हादसा रविवार की देर रात राठ कोतवाली के धनौरी गांव के पास हुआ। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
रविवार की देररात हरियाणा के गुडगांव की क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम बोलेरो से किसी मुकदमे की विवेचना करने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से छत्तीसगढ़ जा रही थी। जैसे ही टीम राठ कोतवाली के धनौरी गांव के पास पिलर नंबर 127 के पास एक्सप्रेस-वे पर पहुंची कि वहीं लोहे के पाइप से भरी ट्रैक्टर ट्राली से कार की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड गए। इस हादसे में तुम्बाहेड़ी झज्जर निवासी 45 वर्षीय दारोगा संजय कुमार पुत्र करतार सिंह व सीताराम गेट झज्जर निवासी 25 वर्षीय कांस्टेबल अमित पुत्र खजान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, हरियाणा निवासी दारोगा 50 वर्षीय इंद्रजीत और 41 वर्षीय हेड कांस्टेबल राजेश पुत्र सहजराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी राठ पहुंचाया। जहां से दारोगा इंद्रजीत को गंभीर हालत में उरई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
घायल हेड कांस्टेबल राजेश ने बताया कि उनकी टीम क्राइम ब्रांच गुड़गांव में तैनात हैं और विवेचनात्मक कार्रवाई के लिए गैर राज्य को निकली थी। राठ कोतवाली के प्रभारी राकेश सरोज ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया और घायलों को उरई ले जाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।