लंबी दूरी की तीन बसें पकड़ीं, नहीं दिखा सके परमिट
थ अवैध रूप से संचालित बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए थे। इसी के तहत सोमवार को

लंबी दूरी की तीन बसें पकड़ीं, नहीं दिखा सके परमिट
संस, भरुआ सुमेरपुर : लंबी दूरी की बसों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर कस्बे के बस स्टैंड में तीन बसों को कब्जे में लिया है।
मुख्यमंत्री ने अवैध टेंपो टैक्सी स्टैंड के साथ अवैध रूप से संचालित बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए थे। इसी के तहत सोमवार को कस्बे के बस स्टैंड में दिल्ली, गुड़गांव, पंजाब, गुजरात, हरियाणा क्षेत्रों को जाने वाली प्राइवेट बसों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके तहत कस्बे के बस स्टैंड में तीन बसों को पुलिस ने कब्जा में लिया है। पुलिस ने बस संचालकों से परमिट आदि कागजात मांगे। जिस पर यह घंटों के बाद भी संबंधित कागजात नहीं दिखा सके। एसआई विजय मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार बसों के खिलाफ अभियान चलाया गया है लेकिन किसी भी संचालक ने मौके पर कागजात नहीं दिखा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।