Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के कमरे में 4 दिन से बंद कुत्ता भूख से तड़पकर मरा, प्रधानाध्यापक ने बच्चों से हटाने को कहा; Video Viral

    By Ankur Kumar Pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:33 PM (IST)

    हमीरपुर के मौदहा ब्लाक के कुनहेटा प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम के सामान रखने वाले कमरे में चार दिन से कुत्ते का शव पड़ा मिला। स्वतंत्रता दिवस पर कुत्ता कमरे में बंद रह गया था जिसकी दुर्गंध सोमवार को विद्यालय खुलने पर फैल गई। आरोप है कि प्रधानाध्यापिका कविता ने शव बाहर फेंकने के लिए बच्चों को 50 रुपये देने का प्रलोभन दिया। इससे अभिभावक और ग्रामीण नाराज हो गए।

    Hero Image
    एमडीएम का सामान रखने वाले कमरे में मिला कुत्ते का शव, वीडियो प्रचलित।

    संवाद सूत्र, जागरण, बिंवार(हमीरपुर)। हमीरपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूल के मिड डे मील कमरे में स्वतंत्रता दिवस को कुत्ता बंद हो गया। चार दिन में भूख प्यास से तड़कर कुत्ते की मौत हो गई। दुर्गंध आने पर प्रधानाध्यापक ने शव हटाने के लिए बच्चों को रुपये का प्रलोभन दिया। इधर, कुत्ते का शव कमरे में पड़े होने का वीडियो वायरल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीएम का सामान रखने वाले सरकारी स्कूल के एक कमरे में चार दिन से मृत पड़े कुत्ते का शव मिलने का वीडियो इंटरनेट में जमकर प्रचलित हो रहा है। इतना ही नहीं विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय पहुंची प्रधानाध्यापक ने कुत्ते का शव बाहर फेंकने के लिए जब बच्चों को 50 रुपये देने का प्रलोभन दिया तो मामला गरमा गया और अभिभावकों ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एबीएसए से प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    मौदहा विकासखंड के कुनहेटा के प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो इंटरनेट में प्रचलित हो रहा है, जिसमें विद्यालय परिसर के अंदर बने कमरे के अंदर जहां एमडीएम का सामान रखा जाता है वहां एक कुत्ता चार दिनों से मृत अवस्था में पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन विद्यालय प्रबंधन कुत्ता को विद्यालय के एक कमरे में बंद कर घर चला गया था।

    उसके बाद तीन दिन छुट्टी होने के चलते कुत्ते की मौत हो गई। सोमवार को विद्यालय खुलने पर उसकी दुर्गंध से मामले की जानकारी हो सकी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में भी तेजी से प्रचलित हो रहा है। वहीं मृत कुत्ते को देख प्रधानाध्यापक कविता ने हद जब पार कर दी। जब उन्होने कुत्ते का शव फेंकने के लिए विद्यालय के बच्चों को 50 रुपये देने का प्रलोभन दिया।

    ग्रामीणों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों समेत छात्र-छात्राओं व सहायक अध्यापिका रजनी ने बताया कि प्रधानाध्यापक न तो समय से विद्यालय आती है और न ही विद्यालय के कमरों में लगे तालों की चाबियां देती हैं, जिससे छात्रों को कक्षाओं में बैठाकर शिक्षण कार्य किया जा सके।

    ग्रामीणों ने मामले की जांच करा कर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की है। खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कमल ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही सहायक लेखाकार शिवेंद्र सिंह को मौके पर भेज मृत कुत्ते को कमरे के बाहर फिंकवाकर कमरे की धुलाई करा दी गई है। लापरवाही को लेकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ नोटिस बनाकर उच्चअधिकारी को भेजी जाएगी।