खाद संकट पर किसानों का हंगामा, एसडीएम का विवादित बोल- झापड़ मारेंगें तोे पेशाब निकल जाएगा
हमीरपुर में खाद संकट को लेकर किसान आक्रोशित हैं। खाद न मिलने पर किसानों ने कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। एसडीएम की एक विवादित टिप्पणी जिसमें उन्होंने एक किशोर को धमकाया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिससे और भी ज्यादा आक्रोश फैल गया है। अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की और खाद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

संवाद सहयोगी, जागरण, मौदहा (हमीरपुर)। खाद लेने के लिए सुबह से लाइन में खड़े किसानों ने खाद मिलती न देख कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस किसानों से बातचीत कर करीब दो घंटे बाद जाम खुलवा सकी। इस दौरान किसानों को समझाते हुए उपजिलाधिकारी करनवीर सिंह का एक वीडियो में प्रचलित हो गया। जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि एक झापड़ मारेंगें तो पेशाब निकल जाएगा।
यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इस तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं एसडीएम का कहना है कि इस दौरान भीड़ में मौजूद 16 वर्षीय किशोर किसानों को भड़का रहा था। जिसे डांटने के लहजे से उन्होंने यह कहा। उनके द्वारा किसी भी किसान या बुजुर्ग व्यक्ति को यह शब्द नही इस्तेमाल किए गए हैं।
कस्बा व क्षेत्र में खाद की किल्लत को देखते हुए किसान बुरी तरह परेशान नजर आ रहा है। रवि की फसल करीब आते देख अब किसानों का धैर्य बांधना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार की सुबह से कस्बा मौदहा के क्रय विक्रय समिति तथा पीसीएफ में किसानों की अच्छी खासी भीड़ खाद लेने के लिए पहुंच गई। इस दौरान किसानों ने लाइन भी लगा ली।
वहीं जब किसानों को पर्याप्त खाद न होने की सूचना दी गई तो आक्रोशित किसानों ने कानपुर सागर हाईवे पर बड़ा चौराहा से पिपरौंदा मार्ग के बीच जाम लगा दिया। जिससे हाईवे में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। किसानों के जाम से राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।
"खाद संकट पर किसानों का जाम, #Hamirpur #SDM की विवादित टिप्पणी" #viralvideo #khad #fertilizercrisis pic.twitter.com/cGraMJ2DyT
— Anurag shukla (@Aanuragshukla) September 9, 2025
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल पीसीएफ केंद्र पहुंच किसानों को समझाने का प्रयास किया। जहां किसानों और अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोक भी हुई। इस दौरान एसडीएम करनवीर सिंह किसानों को खाद मुहैया कराने का आश्वासन ही दे रहे थे कि एक किशोर ने कुछ कह दिया। जिस पर एसडीएम ने उसे डांटते हुए कहा कि एक झापड़ मारूंगा तो पेशाब कर देगा। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रचलित हो रहा है।
किसानों को भड़काने वाले किशोर को पकड़ कर थाने ले गई है। पीसीएफ केंद्र प्रभारी रमाशंकर कुशवाहा ने बताया की डीएपी खाद का वितरण चल रहा था। किसान खाद वितरण में व्यवधान डालते हुए हाईवे जाम कर शोर मचाने लगे।
उप जिलाधिकारी करनवीर सिंह ने बताया कि एक युवक बीच में बोल रहा था। जिसके कारण उन्होंने ऐसा बोल दिया था। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोर से माफीनामा लिखवा कर छोड़ दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।