प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने चाचा को मारा चाकू तो परिवारवालों ने उसे मार डाला, फिर प्रेमिका ने काट लिया गला
हमीरपुर में एक प्रेम प्रसंग में दुखद घटना घटी। प्रेमिका से मिलने गए युवक ने कथित तौर पर लड़की के चाचा पर चाकू से हमला किया। जवाबी कार्रवाई में लड़की के परिवार ने युवक को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में प्रेमिका ने भी अपना गला काट लिया।
-1761755338972.webp)
मृतक रवि का फाइल फोटो और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। स्वजन
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। मौदहा के एक गांव में बुधवार शाम करीब चार बजे भतीजी के साथ उसके प्रेमी को देख चाचा ने विरोध जताया तो प्रेमी ने चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया। यह देख घर के अन्य सदस्यों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। उधर, प्रेमी की मौत की सूचना मिलने पर युवती ने भी अपनी गर्दन और बाएं हाथ की कलाई ब्लेड से रेत ली। मौदहा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को कानपुर रेफर किया गया है, जबकि उसके घायल चाचा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने गांव पहुंचकर पड़ताल की। युवक बांदा जिले का रहने वाल था और एक पैर से दिव्यांग था। प्रेमी व प्रेमिका रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं। युवती के पिता, तीन चाचा व दादा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बांदा जिले के गांव निवासी 30 वर्षीय प्रेमी का मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छह माह पूर्व वह उसे अपने साथ ले गया था, जिसकी रिपोर्ट स्वजन ने दर्ज कराई थी। घटना के करीब 15 दिन बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था। कोर्ट के आदेश पर युवती को स्वजन को सौंप दिया था। स्वजन ने उसकी शादी तय कर दी। दो नवंबर को युवती की शादी होनी है।
इसकी जानकारी पर बुधवार की शाम करीब चार बजे युवक चाकू व सल्फाश लेकर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। दोनों बातें कर रहे थे तभी युवती के चाचा आ गए। वह दोनों को बात करते देख भड़क गए। उसने युवक को चले जाने को कहा तो उनसे बहस करने लगा। इसी बीच युवक ने चाचा के पेट और जांघ में चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य आ गए और सभी ने लाठी-डंडों से पीटकर युवक को लहूलुहान कर दिया। पुलिस गंभीर घायल युवक को सीएचसी ले गई, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेमी की मौत की खबर सुनते ही प्रेमिका ने बाथरूम में जाकर ब्लेड से अपनी गर्दन व बाएं हाथ की कलाई रेत ली। वह बेहोश होकर गिर गई। स्वजन उसे भी तत्काल मौदहा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि दिवंगत के पिता की तहरीर पर युवती के पिता, तीन चाचा व दादा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित दो चाचा को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर में शादी वाले घर में हुआ खूनी खेल, प्रेमिका की चौखट से उठा प्रेमी का शव
यह भी पढ़ें- हिंदू बन किशोरी को अगवा कर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म, मतांतरण का प्रयास
यह भी पढ़ें- कानपुर में स्कूल से घर जा रहे कक्षा 5वीं के छात्र का वैन से अपहरण, रूमाल सुंघाकर किया बेहोश, समझदारी से बचा
यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat में DM आवास के पास 30 मिनट तक PNG लाइन लीक, अफरातफरी, यातायात रोका व लोग भागे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।