Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: सरकारी स्कूल के शिक्षक के ठाट, प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में पढ़ाता उनका ड्राइवर

    By Anurag Mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:17 PM (IST)

    Hamirpur News मामला हमीरपुर जिले के मौदहा ब्लाक के ग्राम पंचायत कपसा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। इस विद्यालय में दो अध्यापकों की तैनाती है। प्रधानाध्यापक गैरहाजिर होने पर अपने ड्राइवर से बच्चों को पढ़वाता था। मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने उसे निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    इसी विद्यालय का प्रधानाध्यापक अपने चालक से करवाता था पढ़वाई। सौजन्य इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। सरकार स्कूल के शिक्षक के ठाट का मामला सामने आया है। स्कूल में बतौर प्रधानाध्यापक खुद गैर हाजिर रहते हैं। उनक जगह पर बच्चों को उनका वाहन चालक पढ़ाता है। मामले की जानकारी मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला मौदहा ब्लाक के ग्राम पंचायत कपसा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। इस विद्यालय में दो अध्यापकों की तैनाती है। शुक्रवार को दोनों अध्यापकों की अनुपस्थिति में प्रधानाध्यापक का वाहन चालक रामसहाय बच्चों को पढ़ाता मिला था। रामसहाय ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से प्रधानाध्यापक का वाहन चालक होने के साथ विद्यालय में पढ़ा रहा है। जब यह घटना सामने आई तो प्रधानाध्यापक वीरू सिंह कहीं बाहर थे और वहां तैनात शिक्षिका माधुरी भी अवकाश पर थीं।

    बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर खंड शिक्षा अधिकारी मौदहा सुशील कमल से प्रारंभिक जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक वीरू सिंह को निलंबित करते हुए मामले की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर प्रभाकर सिंह तोमर को नामित किया गया है।

    निलंबित प्रधानाध्यापक को टिकरी बुजुर्ग गांव के परिषदीय स्कूल में संबद्ध किया गया है। प्रधानाध्यापक बांदा शहर के रहने वाले हैं। इस संबंध में प्रधानाध्यापक वीरू सिंह का कहना है कि बारिश में रास्ता खराब होने के कारण बच्चे चुटहिल न हो, इसलिए वह गांव के अंदर बच्चों को छोड़ने गए थे। उनका चालक विद्यालय में था। बांदा से प्रतिदिन चालक के साथ विद्यालय आता हूं, मेरे बिना चालक कैसे आ सकता है। जो भी आरोप हैं वह गलत हैं।