हमीरपुर में बारिश का कहर, दो मंजिला मकान ढहा, मलबे में दबकर मालिक की मौत
हमीरपुर में लगातार बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान ढह गया जिसके मलबे में दबकर मकान मालिक जगदीश यादव की मौत हो गई। घटना मुस्करा थाना क्षेत्र के ऐंझी गांव की है। जगदीश रात को छत पर टहल रहे थे कि मकान ढह गया। ग्रामीणों और परिजनों ने मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। लगातार हो रही बारिश से दो मंजिला मकान ढह गया। जिसमें गृहस्वामी की दबकर मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में खलबली मच गई और सूचना पर पहुंचे लोगों ने शव को मलबे से निकालकर पुलिस को सूचना दी। इस घटना से मृतक के स्वजन बेहाल हैं।
मुस्करा थानाक्षेत्र के ऐंझी गांव निवासी 57 वर्षीय जगदीश यादव पुत्र पंचा यादव शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने दो मंजिला मकान की छत पर टहल रहा था। तभी घर के पीछे बारिश होने से हुए जलभराव के चलते दो मंजिला रियायशी मकान भर भराकर ढह गया। जिससे छत पर टहल रहा जगदीश मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद स्वजन व ग्रामीणों की मदद से उसे मलबे से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी मुस्करा ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डा.हेमंत दसारिया ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीती रात हुई इस घटना से गांव सहित क्षेत्र में खलबली मच गई। मृतक के स्वजन ने बताया कि मकान ढहने से घर में रखी चार पहिए बोलेरो कार सहित अन्य महत्पूर्ण सामान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर राजस्व टीम से नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इस घटना से मृतक के स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।