Video Viral: हमीरपुर महिला अस्पताल में साइलेंट जोन की उड़ाई धज्जियां, ढोल पर नाचे स्वास्थ्य कर्मी
हमीरपुर जिला महिला अस्पताल में सीएमएस की विदाई पार्टी में जमकर ठुमके लगे। ढोल-नगाड़ों की धुन पर स्वास्थ्य कर्मी नाचते दिखे जिसका वीडियो वायरल हो गया। सीएमएस की मौजूदगी में साइलेंट जोन का उल्लंघन हुआ। सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिसके बाद कार्रवाई हुई थी।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग रोजाना इंटरनेट मीडिया में प्रचलित वीडियों के माध्यम से सुर्खियां बटोर रहा है ।महोबा के बाद अब हमीरपुर जिला अस्पताल में भी विदाई के दौरान ढोल की धुन में डाक्टर व स्टाफ नर्स ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। प्रचलित वीडियों में जिम्मेदार सीएमएस भी नजर आ रहे हैं, जिनकी मौजूदगी में साइलेंट जोन का मजाक बनाया जा रहा है और जमकर धूम धड़ाका हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग में कुछ दिनों से विदाई कार्यक्रम के दौरान डीजे या ढोल नगाड़ों के साथ ठुमके लगाने का जुनून दिखाई दे रहा है। इससे पूर्व महोबा जनपद के जिला अस्पताल का एक ऐसा ही वीडियो प्रचलित हुआ था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी। वहीं बीते दिन शहर के मेरापुर मुहल्ले में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ की विदाई में ठुमके लगाने का वीडियो प्रचलित हुआ था।
इन प्रचलित वीडियो की खबरे भी लगातार प्रकाशित हो रही है। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग सुध नहीं ले रहा है। मंगलवार को जिला महिला अस्पताल का भी एक ऐसा वीडियो प्रचलित हुआ, जो इंटरनेट मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला महिला अस्पताल में महिला सीएमएस डा.अंजुला गुरप्ता की विदाई कार्यक्रम में अस्पताल के हाल में ढोल नगाड़ों में स्वास्थ्य कर्मी ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में महिला और पुरुष दोनों अस्पतालों के सीएमएस भी मौजूद रहैं। जिनकी मौजूदगी में साइलेंट जोन का मजाक बनाया जा रहा है। इस संबंध में सीएमओ डा.गीतम सिंह का कहना है कि यह वीडियो एक माह पुराना है। मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी।
आरोग्य मंदिर के प्रचलित वीडियो की शुरू हुई जांच
बीते दिन मेरापुर स्थित आरोग्य मंदिर में सीएचओ की विदाई पर किए गए डांस का वीडियो प्रचलित होने के बाद सीएमओ के द्वारा मामले की जांच शुरू करा दी गई है। एसीएमओ डा.अनूप कुमार को इसकी जांच सौंपी गई है। जो जांच के बाद रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेंगें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।