Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: दर्दनाक: फोन पर पत्नी बोली मुझे छुटकारा दे दो, पति ने दे दी जान

    By Anurag Mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:18 PM (IST)

    हमीरपुर में एक व्यक्ति ने पत्नी के घर छोड़कर जाने और फोन पर तलाक की बात कहने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने बताया कि उसकी शादी मई 2023 में हुई थी लेकिन पत्नी पांच महीने पहले बेटी को लेकर चली गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हमीरपुर में पति ने डाई पीकर दे दी जान।

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। पांच माह से पत्नी के घर न आने और उसके द्वारा फोन पर उससे छुटकारा देने की बात से आहत होकर ई-रिक्शा चालक ने सोमवार की देररात जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी हालत बिगड़ने पर स्वजन ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। इस घटना से मृतक के स्वजन बेहाल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय संजय सिंह पुत्र शिवबरन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की देररात करीब दस बजे उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया और कानपुर ले जाते समय संजय की मौत हो गई।

    पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के पिता शिवबरन ने बताया कि संजय की शादी 01 मई 2023 में चरखारी थाना के बमरारा गांव निवासी रोशनी के साथ हुई थी। डेढ़ वर्षीय पुत्री शानवी को लेकर पांच माह पूर्व पत्नी के छोड़कर चले जाने से संजय अधिकांश तनाव में रहता था। कई बार पुलिस ने समझौता भी कराया। लेकिन फिर भी वह नही मानीं।

    पिता ने बताया कि संजय 20 दिन पहले पत्नी को लेने ससुराल गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई। वहीं सोमवार की रात उसने पत्नी को फोन किया। जिस पर पत्नी ने उससे कहा कि तुम मुझे अपनी जिंदगी से छुटकारा दे दो। जिससे परेशान होकर उसने सोमवार की रात करीब दस बजे घर में डाई पी ली। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के स्वजन बेहाल हैं।

    मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। इस संबंध में कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।