Hamirpur: बंदर के लिए इतना प्यार...मौत पर रोए ग्रामीण, निकाली अंतिम यात्रा; Viral
हमीरपुर में एक बीमार बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया और उसकी अंतिम यात्रा निकाली। बंदर तीन दिनों से बीमार था। ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया और शव को कंधा भी दिया। बंदर की मौत से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का पशु प्रेम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर में पशु प्रेम की एक झलक दिखी। एक बीमार बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों में शोक छा गया। ग्रामीणों ने बंदर की अंतिम यात्रा निकाली। उसे कंधा देने के लिए ग्रामीण आगे आए। वहीं इंटरनेट मीडिया में भी मृत बंदर के शव यात्रा की तस्वीर जमकर प्रचलित हो रही है।
तीन दिन से बीमार चल रहे एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसका हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने गांव में उसकी शव यात्रा निकाली और गांव के लोगों ने कंधा भी दिया। यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
विकासखंड कुरारा के कंडौर गांव में एक अनूठी घटना देखने को मिली। गांव में रहने वाला एक बंदर बीते दिनों से बीमार चल रहा था। जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई।बंदर की मौत से गांव के लोगों में शोक छा गया और ग्रामीण शोक में डूबे नजर आए। उसकी मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकजुट हुए। उन्होंने बंदर की अंतिम यात्रा निकालने का फैसला किया। अंतिम यात्रा के लिए ग्रामीणों ने सामान जुटाया। हर कोई उस बंदर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आगे आया। ग्रामीणों ने बंदर की मौत पर हिंदू रीति रिवाज से उसकी अंतिम यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बंदर के शव को कंधा भी दिया।
ग्रामीणों द्वारा किया गया यह कार्य गांव समेत आसपास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यह बंदर उनके गांव में काफी दिनों से रह रहा था। जिसकी मौत पर उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से अंतिम यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।