हमीरपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से रेलकर्मी की गई जान
संसू इगोहटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नई बाइक से घर आ रहे रेलवे में तैनात संविदा कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी पर लोगों की भीड़ जुट गई।

संसू, इगोहटा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर नई बाइक से घर आ रहे रेलवे में तैनात संविदा कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी पर लोगों की भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी वैभव दीक्षित पुत्र दिनेश रेलवे में संविदा कर्मचारी थे। बुधवार को कानपुर से नई पल्सर बाइक खरीदी थी और शाम को कानपुर से गांव वापस लौट रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग- 4 में सजेती के पास किसी अज्ञात वाहन से टकराकर वह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से दिनेश दीक्षित का सबकुछ उजड़ गया है, क्योंकि वहीं इकलौती संतान थी। चार माह पूर्व हाथ पीले करके आई नई नवेली दुल्हन का भी सिदूर मिट गया। महोबा में सड़क हादसों में एक की गई जान, पांच जख्मी
मार्ग दुर्घटनाओं में एक मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोहल्ला बंधानवार्ड निवासी चतुरई बुधवार देर शाम साइकिल से जा रहे थे। तभी पुलिस लाइंस के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। राहगीर उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया था। झांसी जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। ग्योड़ी निवासी रानी को सड़क पार करते समय बाइक ने टक्कर मार दी। आनंदपुरा अजनर निवासी चंदा भी सड़क हादसे में घायल हो गई। लौड़ी निवासी बउआ बाइक से मुख्यालय आते वक्त गिरकर घायल हो गए। इसी तरह कस्बाथाई निवासी भगवती, भड़रा निवासी रामरती भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।