हमीरपुर में घरेलू विवाद में युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
हमीरपुर में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिन्होंने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक वीरेंद्र सोनकर की पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने रविवार की दोपहर कमरे में खुद को बंद करके पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घर के लोगों ने जब शव फंदे पर लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।
सदर कोतवाली के रमेड़ी मुहल्ला स्थित निरंकारी भवन के पास रहने वाला 35 वर्षीय वीरेंद्र सोनकर सेलटैक्स विभाग में प्राइवेट तौर पर काम करता था। वीरेंद्र का अपनी पत्नी से आएदिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। रविवार को भी इनका विवाद किसी बात को लेकर हो गया और वीरेंद्र ने गुस्से में आकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
स्वजन ने जब उसे फंदे पर लटकता देखा तो होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी। इस घटना से मृतक की पत्नी पूनम व बेटा अंश रो-रोकर बेहाल हैं। पूनम एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। इस घटना से मुहल्ले में भी सनसनी फैल गई।
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह भी वीरेंद्र का पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने ब्लेड से अपने शरीर पर वार किए थे और दोपहर में उसने फंदा लगाकर जान दे दी। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि शव को मोर्च्युरी में रखा दिया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।