UP Police हद है...थानाध्यक्ष-चौकी इंचार्ज पर लूट का केस, खाकी की अनसुनी पर पीड़ित की कोर्ट ने सुनी
हमीरपुर में डकैती कोर्ट ने थानाध्यक्ष बिंवार कुनेहटा चौकी इंचार्ज समेत छह लोगों पर लूट का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश शादी समारोह में एक युवक से सोने की चेन लूटने के आरोप में दिया गया है। पीड़ित ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की शपथ लेने वाले पर ही सवाल उठने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर में सामने आया।
शादी समारोह में एक युवक के साथ सोने की चेन लूटने के आरोप में डकैती कोर्ट ने थानाध्यक्ष बिंवार व कुनेहटा चौकी इंचार्ज समेत कुल छह लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करने के आदेश संबंधित थाने को दिए हैं। पीड़ित के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने ली थी न्यायालय की शरण। बुधवार को पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।