भाकियू टिकैत का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन ही खत्म, SDM ने इन प्रमुख मांगों के लिए दिया आश्वासन
भारतीय किसान यूनियन टिकैत का गढ़मुक्तेश्वर तहसील में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। किसानों ने गन्ना भुगतान, निराश्रित पशुओं की समस्या, और अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना खत्म करने का फैसला किया। एसडीएम ने फरवरी तक भुगतान और गोशाला निर्माण का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान मान गए।
-1760613439331.webp)
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में तहसील में दूसरे दिन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ता बेमियादी धरना पर बैठे हुए थे, जिन्होंने किसानों की समस्याओं की मांगे पूरी होने तक धरना समाप्त न करने की घोषणा की थी। इस दौरान एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।
तहसील परिसर में बुधवार को दूसरे दिन भी क्षेत्र के विभिन्न गांवो से आए भाकियू टिकैत के सैकड़ो कार्यकर्ता किसानों की अन्य मांगो को तहसील मुख्यालय का घेराव करते हुए धरने दे रखा था। जिसकी अध्यक्षता धर्मवीर त्यागी और संचालन युवा महासचिव कुलदीप राठी ने किया।
इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि हमारी मांगो को समयानुसार निस्तारण किया जाए। जिसमें गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के साथ किसानों को ब्याज समेत गन्ना भुगतान अदायगी की जाए।
बिजली कर्मियों द्वारा गरीब मजदूर और किसानों का ओवरलोडिंग की आड़ में खुला उत्पीड़न, बहादुरगढ़ के गांव ढोलपुर में सड़क पर जलभराव की समस्या, खादर क्षेत्र में गंगा की बाढ़ से तबाह हुई फसलों का पीड़ित किसानों का मुआवजा, और बाढ़ के दौरान खादर क्षेत्र की अधिकांश सड़क टूटी हुई की मरम्मत, और किसानों की फसलों में तबाही मचाने के साथ ही सड़कों पर दुर्घटना का कारण बन रहे निराश्रित पशुओं की रोकथाम के लिए व्यापक बंदोबस्त किया जाए।
सिंभावली के एक गांव में तैनात लेखपाल पर रिश्वत का आरोप भी लगाया। यह सभी मांग एसडीएम श्रीराम यादव के समक्ष रखी गई थी। उन्होंने कहा सिंभावली मिल के अधिकारियों से वार्ता कर फरवरी तक पिछले भुगतान का आश्वासन दिया और निराश्रित पशुओं को लेकर गोशाला बनाई जाएगी।
उन्होंने अन्य मांगो को समयानुसार निपटाने का आश्वासन देकर धरने का समापन कराया है। इस अवसर पर निशांत त्यागी, अय्यूब प्रधान, नवीन कुमार, सौरभ, हिमांशु त्यागी, मुजाहिद अली, इमरान त्यागी, हरीश कुमार,आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।