Bulldozer Action: भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमकर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से इलाके में मची खलबली
Bulldozer Action हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने पिलखुवा के ढबारसी क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर चल रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। बिना नक्शा पास कराए ही प्लॉटिंग की जा रही थी जिसकी शिकायतें प्राधिकरण को मिल रही थीं। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। Bulldozer Action हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण एचपीडीए ने मंगलवार को अवैध रूप से काटी जा रही दो अवैध कॉलोनी के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने ग्राम ढबारसी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर चल रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया।
प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी राज सिंह ने बताया कि ग्राम ढबारसी में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते भरी पुलिस बल कि मौजूदगी में रोबिन सिंह द्वारा लगभग 18, हजार वर्ग मीटर अरु नीरज चौधरी की लगभग 7 हजार 5 सौ वर्ग मीटर भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- कस्टम की 'फर्जी अधिकारी' गिरफ्तार, वर्दी का झाड़ रही थी रौब; पूछताछ में खुले राज
वहीं, दोनों स्थानों पर बिना नक्शा पास करवाए ही प्लाटिंग की जारही थी। इस दौरान अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।