Encounter: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के गांवड़ी के जंगल में मंगलवार की रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली लगने से 25 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया की गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मंगलवार की रात्रि अपनी टीम के साथ गांवड़ी के जंगल में गस्त कर रहे थे। तभी सामने से एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू दी।
पुलिस को चकमा देने के लिए वह फायरिंग करते हुए कार से उतरकर भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश को जा लगी, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम जनपद मेरठ के थाना फलावदा एवं कस्बा के रहने वाला आमिर बताया है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता सहित कई अन्य मामलों में मुकदमा पंजीकृत है। 25 हजार रुपये का इनाम है और वह गढ़ कोतवाली में गोकशी के मामले में वांछित है।
यह भी पढ़ें- Encounter: हिस्ट्रीशीटर डीके मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश ने अपने फरार साथी का नाम पता जिला संभल के सराय कलीम का रहने वाला अल्तमश बताया है। पुलिस ने इसके पास से एक होड़ा सिटी कार, एक तमंचा, खाली एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।