Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Blast: दिल्ली पुलिस ने हापुड़ से डॉ. फारूख को उठाया, क्या विस्फोट में निभाई अहम भूमिका? पूछताछ में खुलेंगे राज

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 01:16 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने हापुड़ के पिलखुवा स्थित जीएस मेडिकल कालेज में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर फारूख को गिरफ्तर किया है, जिन पर दिल्ली में हुए विस्फोट में शामिल होने का संदेह है। पुलिस को शक है कि विस्फोट में उनकी अहम भूमिका हो सकती है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे विस्फोट से जुड़े कई राज खुलने की संभावना है। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image

    हापुड़ से असिस्टेंट प्रोफेसर की गिरफ्तारी।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। Delhi Blast 2025 हापुड़ के पिलखुवा स्थित जीएस मेडिकल कालेज में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर फारूख को दिल्ली पुलिस ने बुधवार देर रात कैंपस से गिरफ्तार किया है। दिल्ली बम धमाके के मामले में गिरफ्तार आतंकी मुजम्मिल से हुई पूछताछ में असिस्टेंट प्रोफेसर का नाम सामने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी फारूख पर दिल्ली बम धमाके में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संदेह है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका है। पूछताछ के दौरान कई बड़े राज खुलने की संभावना है। फारूख करीब एक वर्ष से कालेज के कैंपस में रह रहा था। जांच के दायरे में अन्य स्टाफ सदस्यों की भी पड़ताल हो सकती है।

    अल फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस-एमडी

    जांच एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, डाक्टर फारूख ने फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से अपनी एमबीबीएस और एमडी की डिग्री प्राप्त की थी। फारूख ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद विभिन्न मेडिकल संस्थानों में काम किया, लेकिन पिछले साल जीएस मेडिकल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनाती मिली।

    WhatsApp Image 2025-11-13 at 14.39.57

    कैंपस में रहते हुए वह नियमित रूप से विभागीय कार्यों में सक्रिय रहते थे। लेकिन उसकी निजी जिंदगी से कोई भी परिचित नहीं था। पुलिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर आतंकी मुजम्मिल से मिली जानकारी के बाद हापुड़ पहुंचकर कार्रवाई की।

    डाक्टर फारूख को दिल्ली ले जाया गया है, जहां गहन पूछताछ चल रही है। प्रारंभिक जांच में दिल्ली के बम धमाके से जुड़े कुछ सुराग उन्हें जोड़ते नजर आ रहे हैं, जिसमें विस्फोटकों की आपूर्ति और नेटवर्किंग की भूमिका शामिल बताई जा रही है।

    आतंकी लिंक की आशंका, खुलेंगे कई राज 

    सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि फारूख किसी बड़े आतंकी संगठन के साथ जुड़े हो सकता है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स को कवर के रूप में इस्तेमाल करता है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली बम धमाके में उनकी भूमिका को अहम माना जा रहा है, जिसमें धमाके की साजिश रचने से लेकर लाजिस्टिक सपोर्ट तक की संभावना जताई जा रही है।

    पूछताछ से न केवल इस घटना के पीछे का नेटवर्क उजागर हो सकता है, बल्कि अन्य संभावित साजिशों का भी पर्दाफाश हो सकता है। यह गिरफ्तारी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हाल की बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच आई है, जहां मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कुछ अन्य मामलों में भी जांच चल रही है। पुलिस ने कालेज कैंपस में सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक कोई अन्य सामग्री बरामद नहीं हुई है।

    कालेज और स्थानीय प्रतिक्रिया 

    जीएस मेडिकल कालेज के छात्रों और स्टाफ में इस खबर से सदमा लगा है। हापुड़ जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कालेज के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में और जानकारी साझा न करने का आग्रह किया है, ताकि जांच प्रभावित न हो।