Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Fire: हापुड़ में लगी आग, राहगीरों के लिए सांस लेना हुआ मुश्किल

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 04:38 PM (IST)

    Hapur News ब्रजघाट के पास दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे बने डंपिंग ग्राउंड में लगी आग राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। टोल प्लाजा पर वाहनों के रुकने से समस्या और गंभीर हो गई है। लाखों रुपये की लागत से लगाए गए टीन शेड भी आग में जल गए हैं।

    Hero Image
    Hapur News: डंपिंग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग, राहगीरों की उखड़ रही सांस। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, ब्रजघाट (हापुड़)। तीर्थ नगरी ब्रजघाट के पास दिल्ली लखनऊ हाईवे किनारे बने डंपिंग ग्राउंड में पिछले कई दिनों से लगी आग राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है।

    यहां से गुजरने वाले लोगों एवं यहां रहने वाले लोग इसके कारण काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। चंद कदमों की दूरी बने टोल प्लाजा पर वाहनों के रूकने के कारण यह समस्या अधिक गंभीर बन रही है।

    दिल्ली लखनऊ हाईवे (Delhi Lucknow Highway) के किनारे नगर पालिका द्वारा अल्लाबक्खशपुर तथा टोल के पास डंपिंग ग्राउंड बना हुआ है। इस डंपिंग ग्राउंड में पिछले तीन दिनों से आग लगी हुई है। इसके कारण यहां हाईवे पर धूंए का गुब्बार बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंपिंग ग्राउंड से चंद कदमों की दूरी पर बना टाेल प्लाजा

    इस हाईवे से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है।इसमें लाखों लोग सवार होते है। इस डंपिंग ग्राउंड से चंद कदमों की दूरी पर टाेल प्लाजा बना हुआ है।

    इसके कारण यहां चंद मिनटों के लिए वाहनों के पहिएं भी ठहर जाते हैं। वहीं टोल पर अनेक कर्मचारी, फास्टैग लगाने वाले तथा सामान आदि बेचने वाले लोग रहते है। इस बदबूदार धूंए के कारण यहां लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

    डंपिंग ग्राउंड से उठता धुआं। जागरण

    पॉलिथीन, कपड़े आदि जलने के कारण धूएं से भयंकर बदबू आ रही है। इससे यहां से गुजरने वाले अथवा रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

    डपिंग ग्राउंड की टीन भी जली

    लाखों रुपये की लागत से चंद माह पूर्व ही डंपिंग ग्राउंड के चारों तरफ टीन शैड लगाया गया था। इस आग के कारण इसमें कई टीन जलने के कारण क्षतिग्रस्त की स्थिति में पहुंच गई है। यदि समय रहते इस व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने के साथ ही लाखों रुपये की टीन बेकार हो जाएगी।

    बोले चेयरमैन

    इस आग को दो दिन पूर्व बुझा दिया गया था, लेकिन अज्ञात कारणों से बार- बार आग लग रही है। अभी टीम को आग बुझाने के लिए भेज रहे है।- राकेश बजरंगी

    बता दें इससे पहले 5 मार्च को नोएडा के सेक्टर 32 स्थित नोएडा प्राधिकरण के डंपिंग ग्राउंड में पड़े उद्यानिक कचरे में बुधवार दोपहर को आग लग गई थी। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में धुआं का गुबार फैल गया था।

    अग्निशमन विभाग की गाड़ियाें से देर शाम तक आग बुझाना जारी रहा, बाद में आग पर काबू पाया गया। ग्रेप हटते ही आग लगने की घटना होने को संदिग्ध मानते हुए आग लगाए जाने की चर्चा है। उधर, अग्निशमन विभाग के पत्राचार करने पर भी प्राधिकरण चेता नहीं है। 

    यह भी पढ़ें: सिलेंडर से लेकर सोने की ज्वेलरी तक लाखों रुपए पर हाथ साफ, कई घरों में था लूट का प्लान; और तभी...