हापुड़ में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत
हापुड़ के बाबूगढ़ में किठौर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने हापुड़-किठौर मार्ग पर जाम लगाकर स्कॉर्पियो में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर शराब पीने वालों पर तेज गति से वाहन चलाने का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, बाबूगढ़ (हापुड़)। हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ में थाना क्षेत्र के किठौर रोड स्थित सरावनी गांव में रविवार की शाम को शराब के ठेके के पास स्कॉर्पियो कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में गुस्साई भीड़ ने हापुड़-किठौर मार्ग पर जाम लगा दिया। साथ ही आरोपित की कार में आग लगा दी। सूचना पर मौके पर तीन थानों का पुलिस बल पहुंच गया। साथ ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। साथ ही दमकल विभाग की टीम ने कार की आग को बुझाया।
सरावनी गांव का रहने वाले इस्लामुद्दीन (55) ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार को वह अपनी ई-रिक्शा लेकर जैसे ही गांव के पास पहुंचे तो उनकी ई-रिक्शा स्कार्पियो गाड़ी की चपेट में आ गई। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस्लामुद्दीन की मौत की सूचना ग्रामीणों तक पहुंच गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के स्वजन मौके पर एकत्र हो गए।
वहीं, हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड़-किठौर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा गया। जाम लगते ही वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के ठेके पर शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है और वह गलत तरीके से वाहन चलाकर यहां से गुजरते हैं। जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कार चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था।
जाम की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने शराब का ठेका हटवाने और कार चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इसी बीच भीड़ ने आरोपित की गाड़ी में आग लगा दी।कुछ ही देर में कार धूं धूं कर जलने लगी।
सूचना मिलते ही सीओ वरुण मिश्रा, सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर, हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया और जाम को खुलवाया। दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर शांत कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा जा रहा है। मामले में तहरीर प्राप्त होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।