लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा ये युवक, बोला- घर में घुसकर मारा... पुलिस के भी उड़े होश
हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में बच्चों के विवाद में गुस्साए कुछ लोगों ने मोती कालोनी में घुसकर दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला किया। गुलफाम और फुरकान नामक ये भाई बच्चों को समझाने गए थे जिसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

केशव त्यागी, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में मोती कालोनी में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। जिसमें बच्चों के विवाद से गुस्साए आरोपितों ने घर में घुसकर सगे भाइयों की हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की तलाश कर रही है।
पुलिस में दी तहरीर में मोहल्ला मोती कालोनी के सगे भाई गुलफाम और फुरकान ने बताया कि बृहस्पतिवार रात उनके और मोहल्ले के ही कुछ बच्चों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था। मामले की जानकारी पर दोनों भाई मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझा बुझाकर शांत किया।
छोटी सी बात इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने रात के अंधेरे में के घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटाई की और धारदार हथियारों से वार किए, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद होता देखकर स्थानीय लोगों के पर पहुंचे। जिन्हें आता देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचे गुलफाम और फुरकान ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसके बाद दोनों भाइयों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप ने बताया कि आरोपितों की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।