हापुड़ में कार सवार को लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
हापुड़ के कुचेसर चौपले पर कार सवार मारूफ और उसके जीजा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उनकी कार को टक्कर मारने के बाद, आरोपियों ने गाली-गलौज की और डंडों से पीटा, जिससे मारूफ घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-1761736280287.webp)
जागरण संवाददाता, बाबूगढ़ (हापुड़)। हापुड़ में थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपले पर चार लोगों ने कार सवार युवक के साथ डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिंभावली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के रहने वाले मारूफ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह को वह अपने जीजा महबूब के साथ कार से घर का जरूरी सामान लेने के लिए कुचेसर चौपले पर आया था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। वह अपनी कार रोककर बिरयानी खाने लगा।
इसी बीच कुचेसर के रहने वाले अनिक, कमायूद्दीन, विशाल त्यागी, करन ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए डंडों से वार कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।